QUOTES ON #THAKURJI

#thakurji quotes

Trending | Latest
6 MAY 2022 AT 12:12

तन को मिला है नाम कभी सुना रूह का नाम क्या है
करने को कुछ भी करो पर जीने के सिवाए काम क्या है

-


21 JUL 2020 AT 13:11

🙏*साँवरे*🙏

एकबार तो आओ मेरी मोहब्बत भरी शायरियां💌 पढ़ने✍️
रोते हुए न जाओ तो कहना... 😢

-


21 DEC 2020 AT 9:45

दर्द सबके अंदर होता है ~
जो बताया जा सके उसे दर्द नहीं कहते•••

-


21 JUL 2020 AT 23:17

मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता...

-


21 AUG 2020 AT 13:22

ना हुनर मेरे पास है न किस्मत मेरे हाथ है! रहती हूँ मैं बेफ़िक्र क्योंकि मेरे ठाकुर जी मेरे साथ है..!!
🙏🏻राधे-राधे 🙏🏻

-


8 JUL 2020 AT 7:22

करनी है बातें हजार,
मैं इस पार तू उस पार,
इंतज़ार है कब आएगा वो वार,
सबकी शिकायतें करनी है बेशुमार..

-


7 MAR 2020 AT 1:37

मत पुछा करो कैसे मुस्कुराती हूं।
हर रोज उसके नाम की बिंदी लगाती हूं।
इन्तजार में रोज आँखे नहीं दिल बिछाती हूं।
पलको के साए में फुलो की सेज सजाती हूँ।
विरह की अग्नि में अपना क्षण क्षण जलाती हूँ।
विरह वेदना की पीर सबसे छुपाती हूँ।
उसकी चाह मे सूकुन पाती हूँ।
मत पूछा करो कैसे मुस्कुराती हूँ।

-


31 MAY 2021 AT 10:21

ओह कान्हा
नैनां बावले और शब्द भिखारी हो गए,
तेरा रूप देखकर बखान करना भूल गए |

-


2 SEP 2020 AT 12:19

सांसें मेरी लहर,
नज़र तेरी कहर,
इंतज़ार तेरा हर पहर,
कान्हा कुछ पल तो ठहर...

-


2 MAY 2021 AT 14:22

।। दीनन के नाथ सनतन के हितकारी तुझ पर मैं नाथ हो जाऊँ बलिहारी ।।
।। आन पड़ी है विपदा भारी गिरधारी रक्षा करो सभी की हे बांकेबिहारी ।।

-