तन को मिला है नाम कभी सुना रूह का नाम क्या है
करने को कुछ भी करो पर जीने के सिवाए काम क्या है-
🙏*साँवरे*🙏
एकबार तो आओ मेरी मोहब्बत भरी शायरियां💌 पढ़ने✍️
रोते हुए न जाओ तो कहना... 😢-
मत रख अपने दिल में इतनी नफरते ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता...-
ना हुनर मेरे पास है न किस्मत मेरे हाथ है! रहती हूँ मैं बेफ़िक्र क्योंकि मेरे ठाकुर जी मेरे साथ है..!!
🙏🏻राधे-राधे 🙏🏻-
करनी है बातें हजार,
मैं इस पार तू उस पार,
इंतज़ार है कब आएगा वो वार,
सबकी शिकायतें करनी है बेशुमार..-
मत पुछा करो कैसे मुस्कुराती हूं।
हर रोज उसके नाम की बिंदी लगाती हूं।
इन्तजार में रोज आँखे नहीं दिल बिछाती हूं।
पलको के साए में फुलो की सेज सजाती हूँ।
विरह की अग्नि में अपना क्षण क्षण जलाती हूँ।
विरह वेदना की पीर सबसे छुपाती हूँ।
उसकी चाह मे सूकुन पाती हूँ।
मत पूछा करो कैसे मुस्कुराती हूँ।-
ओह कान्हा
नैनां बावले और शब्द भिखारी हो गए,
तेरा रूप देखकर बखान करना भूल गए |-
सांसें मेरी लहर,
नज़र तेरी कहर,
इंतज़ार तेरा हर पहर,
कान्हा कुछ पल तो ठहर...-
।। दीनन के नाथ सनतन के हितकारी तुझ पर मैं नाथ हो जाऊँ बलिहारी ।।
।। आन पड़ी है विपदा भारी गिरधारी रक्षा करो सभी की हे बांकेबिहारी ।।-