Krishna Vijay   (कृष्णा "प्रेम")
2.0k Followers · 1.7k Following

read more
Joined 14 June 2018


read more
Joined 14 June 2018
7 OCT AT 20:54

सुनो!! आँखों पर तुम्हारे हल्की सी नमी है,
मेरा भ्रम है या तुम रो रहीं हो?

नहीं... नहीं तो मैं कहा रो रहीं हूँ.. तुम भी ना!!!
देखो मैं तो मुस्कुरा रहीं हूँ...!!

ओर फ़िर दोनों बह जाते हैं अश्कों के दरिया मेें

-


3 OCT AT 13:52

तन्हाई, दर्द, ज़ख्म, पीड़ा, तूफ़ान,
सैलाब, अश्रु क्या-क्या है,
सब आगए है, तू बता मौत कहाँ?
सिर्फ़ तेरा इन्तज़ार बाकी है..!!

-


27 SEP AT 21:56

बेदाग था आँचल मेरा, एक दाग उस पर मोहब्बत,
समझदारों से उलझा मैं, फ़िर तार तार मेरी इज्ज़त ..!!

-


8 SEP AT 20:35

उसी तरह से मुझे तोड़ा गया, फ़िर तोड़ कर फ़िर से जोड़ा गया,
हँसता रहा ज़माना, मैं सहमा सा, ज़ख्मों से लहू निचोड़ा गया।

-


8 SEP AT 17:16

होटों पर मुस्कान लिए, मैं सजती संवरती हूँ तेरे लिए,
हर अंग अंग मेें छाये हो, मैं बहकती हूँ सिर्फ़ तेरे लिए।

-


8 SEP AT 17:13

चंद मुलाक़ातों की बातें, याद आए फ़िर गुज़री बाते,
मसला मोहब्बत का है, पल-पल मेें यूँ उमड़ती यादें।

-


31 AUG AT 20:12

तिरी नर्म
सी 'नाज़ुक'
उँगलियों से
उलझी तेरी
'जुल्फों' का
यह क़हर,
मैं दीवाना,
पागल, प्रेमी,
हूँ मदहोश,
ढूँढता तुम्हें
फ़िर "जुल्फों"
के शहर।

-


28 AUG AT 8:26

आज फ़िर ताना मारा गया,
बेरोज़गार हो अपनी हद मेें रहो,
कुछ बोलने का हक्क नहीं...!!

-


27 AUG AT 14:26

गणपति बप्पा के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं 🔱

-


23 AUG AT 21:23

कुछ छूट गया.. अज़ीब सा खालीपन,
दर्द उठ रहा, पर तन्हा सफ़र मेरा...!!

-


Fetching Krishna Vijay Quotes