पग पग जिसने आजमाया,हर पग उसने ही हाथ दिया,
छेड़कर बंसी को सुर का नाम दिया,राधा को हर श्वांस में आराम दिया
जिसकी हर साँस में राधा बसे,मेरे रोम रोम में वो बसे,
-
Pooja Tiwari
(Pooja Tiwari)
130 Followers · 29 Following
एक किस्सा हूंँ, अपने वज़ूद का हिस्सा हूंँ,
थोडी अजीब हूंँ,पर खुद के दिल के करीब हूंँ।
क्या स... read more
थोडी अजीब हूंँ,पर खुद के दिल के करीब हूंँ।
क्या स... read more
Joined 5 March 2019
20 JAN 2022 AT 14:12
5 NOV 2021 AT 15:48
प्रीत हो सिर्फ गंगा से,की ना रहे मन में जगह फिर किसी शंका की,
मीत हो जब गंगा में,फिर हृदय रहे मुक्त हर शंका से।-
10 SEP 2021 AT 8:41
कि सुबह फिर किसी फिक्र में जागे
तो क्यूँ ना एक उम्मीद में जागे,
जब भागते ही रहना है जीवन की कठिनाइयों में
तो क्यूँ ना एक सब्र में भागे।-
8 SEP 2021 AT 9:43
कि कहना तो बहुत कुछ था,पर कह ना सकी
जब तुझे देखा, बस तुझे देखती रह गई।
ओह कान्हा ।-
31 AUG 2021 AT 22:39
कुछ हादसों से कभी उभरते नहीं है,
बड़ी बात है उन हादसों से फिर भी लड़ लेते है।-
12 AUG 2021 AT 21:22
In the era of giving up on things
Be holdable
Not everyone is worth-