सब्र इख़्तियार करना दिल को थाम लेना तुम
वो सब ठीक कर देता है रब का नाम लेना तुम-
तेरा नाम नहीं ले सकता यही अवरोध है
मुझे तुमसे प्यार हुआ यही अफ़सोस है..-
मैंने खोया...
तुने पाया...!
तेरे खातिर... क्या मैं...
मैं बेकार ही रोया...??-
"तेरा आना:एक बदलाव"
तेरे आने से ज़्यादा कुछ तो नही बदला बस मैं दिमाग के बदले दिल से सोचने लगा
तेरे आने ज़्यादा कुछ तो नही बदला बस मैं आदमी से इंसान बन गया और इंसानियत आ गयी मुझमे
तेरे आने से ज़्यादा कुछ तो नही बस ज़िन्दगी रुठने और मुरझाने के बदले हँसने और गुनगुनाने लगी
तेरे आने से कोई ज़्यादा फर्क तो नही पड़ा मुझे बस पहले अनजान था दुनिया से तेरे आने से एक पहचान मिली
तेरे आने से कोई बार बदलाव तो नही आया बस लोग मुझे आवारा के बदले सच्चा आशिक़ समझने लगे
तेरे आने से मैंने क्या मिला ये तो पता नही लेकिन मैंने खुद को पा लिया
तेरे आने से सबसे खास चीज क्या मिली मालूम नही लेकिन मैंने अपने अपनो को अपने पास पाया
तेरे आने से कुछ आया की नही पता नही लेकिन मेरी सारी बुराईयाँ चली गयी
तेरे आने से मेरी सूरत बदली की नही क्या पता लेकिन मेरी नियत और सीरत दोनों बदल गयी
तेरे आने से मुझे धन दौलत घोड़ा गाड़ी और हाथी मिला क नही पता नही लेकिन मेरा जीवनसाथी ज़रूर मिल गया
तेरे से कोई खुशी मिली कि नही याद नही लेकिन अब हर पल हर लम्हा मन ही मन मुस्कुराता रहता हूँ
तु मुझे मिले या ना मिले लेकिन तेरे आने से मैंने खुद को पा लिया है
तेरे आने से मैंने अपने वीरान से दिल में मोहब्बत का आशियाना बसा लिया है
पता नही पहले तु आएगी या मौत इतन तो पता है कि राहत तो तुम दोनो से ही मिलेगी मुझे
इसलिए आना ज़रूर-
तेरी मोहब्बत का शुक्रिया कुछ
इस तरह अदा करूँ....!
सांवरे आप भुल भी जाओ तो क्या
मैं हरपल आपको याद करूँ...!!
-
भीड़ में लोगों की,
तुझे दिल ढूंढता हैं,
भरी महफ़िल में भी,
एक तेरा खयाल आता हैं...!!!-
तुम होते जा रहे हो दूर ये ख्याल आया है,
ये कैसी नाराजगी है मुझसे ये सवाल आया है,
तुमको पता ही होगा जीना नहीं मुझे तेरे बगैर,
तेरा दीदार जो पाया तो अब चैन आया है..-
दिल थामने को जो कहा तुने
मेरा जह़न भी ठहर गया...
कर निस्बत ख़ुदा को मुझसे
तु कुल्जु़म-ए-दिल में उतर गया...-
"जो पकड़ा हैं तेरा👩 हाथ
तो अब ना छूटेगा तेरा मेरा😍 साथ
फिर कैसे भी हो हालात 🤔
रहूँगा मैं तेरे साथ😘 "
-