.....
-
She ignored,
.
.
I ignored,
.
.
Relatives quit and went to find out their new target.-
TIME is such a thing,
That never waits for anything...
It's always running,
Towards the target, which is still increasing...
-
रखते है दिल मोम स , अंगारों पे।
हथेली झुलस गई , इस ज़िद में ।
न पिघलने दिया , जिगर को ।
दिल के अरमान , भी देखों ।
इतेलाह है , बिख़र जाने का ।
फ़िर भी , गुमां इसे सपनों का ।
पूरी शिद्दत से , सींचता गया ।
जो पूरा करे , लगाता चला ।
तो यूं , कदम कैसे अचानक फेर लूं ।
जी की भूख , भी तो इसी से मिटाऊं ।-
Let me improve the mistakes I made last year and remember the good works, I do...
In the upcoming new year, As if I can move on my target of life...
-
target.Which tells how much we have to travel,to reach our goal today!
-
अपने आंखों के आंचल तले ,
ऐसी ख्वाहिशों को भी पनाह दें ।
जिसकी ख़ुशी की सदाएं ,
उस वक्त भी साथ निभाएं ।
जब आप आप न रहे ,
ख़ुद को गुमराह जानें ।
-
ये जिंदगी की कहानी है
बहता हुआ सा पानी है,
हर पल कुछ नया दिखता है,
कभी खुशियाँ तो कभी मायूसी दे जाता है,
भर कर अपने अंदर खुशी को
हर गम से सिखते चलो,
जो गिर गए तो क्या हुआ,
उठ कर फिर आगे बढ़ो,
जब काले घने अंधेरो मे भी
तुम ढूंढ लोगे रोशनी को,
उस दिन सारा गम हारेगा,
और जितेगी तो सिर्फ खुशी!!
-