QUOTES ON #SUPERSTITIONS

#superstitions quotes

Trending | Latest
30 MAR 2017 AT 16:37

रक्त की बूंदो को कपड़ो पर लगा देख
जो कल तक शिकायत करते थे।
उसी लहू को चादर पर न पाकर,
वो आज मेरे चरित्र पर दाग़ लगाते है।

-


22 JAN 2020 AT 19:45

" Weird Superstitions "

-


11 MAY 2017 AT 17:00

Normal People - If you sleep on time everyday, you can easily avoid stress

Me - Kal baayi karvat so ke daayi taraf se utha aur seedhe chappal bhi nahi pehni, tabhi aaj cycle ka break atak gaya aur Priye bhi nahi dikhi. Ghor apshagun.

-


22 JUN 2020 AT 17:11

ज्ञानी वो नहीं, जिसे है ज्ञान ,
पोथियां पढ़कर फैलाए,
अंधकार का अज्ञान,
जो केवल स्वयं पर ही रखे ध्यान,
वो काहे का, महंत महान्।।

- पूजा गौतम

-


20 AUG 2024 AT 21:25

मुझे यह कहने में गर्व है कि मैं अमानवीय हूँ,
कि मैं मनुष्यों और सरकारों से संबंधित नहीं हूँ,
कि मेरा देवी, देवताओं से कोई लेना देना नहीं।
मुझे मानवता के अंधविश्वास से कोई लेना-देना नहीं
मैं केवल अपनी मनोरम धरती से संबंधित हूँ!

क्या कहा " मैं गलत हूँ?, "
ये आपकी समस्या है
इसका मुझ पर कोई असर नही
कारण केवल इतना है कि सही समझे जाने कि कोई जिज्ञासा नहीं।....
..

-


29 JUN 2020 AT 19:35

"माहवारी"
सुन के ही अजीब लगता है ना?
पैतृक सभ्यता जो है, लगे भी क्यों ना
सरे आम नहीं कहते, शायद किसी की नीयत बदल जाये
इतने कमज़ोर होते हैं ये लोग कि सुनते ही फ़िसल जायें
संयम, लज़्ज़ा, हया, मर्यादा तो केवल नारी के श्रृंगार हैं
पुरुषों को खुद पर काबू रखना भी कहाँ स्वीकार्य है
बिटिया की माहवारी का पता पिता को न होने पाये
खयाल रखना कहीं सुनते ही कान से खून न निकल आये
संभल कर रहना, कहीं दाग न लग जाये,
किसीकी नज़र पड़ने पर बड़ी बदनामी होगी
भाई से दूर रहना, कहीं उसे ख़बर न लग जाये
उसने पूछ दिया तो तू बड़ी बेशर्म, हरामी होगी
दर्द बर्दाश्त कर लो ज़ाहिर न करना
कराहकर घर में क्लेश न करना
अछूत होती है रजस्वला नारी
कथा नहीं, ये प्रथा है हमारी
माहवारी को कह दो बीमारी
ताकि बनी रहे चुप्पी तुम्हारी
अरे क्यों बांधते हो हमें ऐसी बेड़ियों में?
क्या तनिक भी अंकुश नहीं तुम भेड़ियों में?
ये कैसा समाज, कैसी प्रथा, कैसी रीत है बनाई
पृथक कर हमें, हिस्से में दी सिर्फ़ पर्दे, दर्द और तन्हाई

-


19 AUG 2017 AT 17:44

Superstitions of their
Small mind
Made her jump
Into Prostitution.

-


25 AUG 2017 AT 23:27

Our positive attitude about the things is the best antidote to the poison of enthusiastic dreams and superstitions....

-


30 DEC 2020 AT 21:18

Superstitious world
The superstition that wearing an XL sized outfit is a shame
The superstition that dark skinned people are not cute
The superstition that students who don't excel in their studies are never successful
The superstition that anything can be bought with money
Let's put a stop to all these superstitions

-


18 FEB 2017 AT 16:15

माँ, गले पर काला टीका लगाती थी,
माथे पर चंदन का तिलक कर जाती थी
उसे फ़िक्र रहती थी सबकी मानो ऐसी
परिवार सहेज कर रखने को,
चौखट पर स्वास्तिक बनाती थी।

- सौRभ

-