लोगों को पहचानने और
खुद को जानने में-
Martial Artist🥋🥊🤺🤼 by Passion;
Engineer👩💻👩🔧 by... read more
एकबार एक छोटे शहर में किसी महानगर से एक युवक आया। युवक शहर से कुछ मांगने और शहर को कुछ देने आया था। ये लेन देन ठीक चलता रहा।
फिर एक समय आया जब शहर ने सबकुछ दे दिया पर युवक को रास न आया। और युवक शहर का सबकुछ लेकर महानगर लौट गया। इधर छोटा शहर सिकुड़कर देहात हो गया। शहर सिकुड़ता रहा, कुढ़ता रहा। पर कभी युवक को इसका बोध न हुआ।-
वक़्त कम है
पर व्क़्त बहुत हो गया है
कुछ व्क़्त और लगे तो वो भी सही
पर उस एक व्क़्त का आना
अब ज़रूरी हो गया है-
I love you bachcha...
you will be alright
and we'll go
to the mountains
and beaches;
rivers and falls.
we'll see sunrise
and butterflies;
sunsets and fireflies.
My wonder woman,
wandering with me,
is my world I see.-
सौ बार:
हमने कहा "हर जनम", सौ बार
उन्होनें खाई जो कसम, सौ बार
हुई प्रीत एक और रीत कई बार
हमने निभाई हर रसम, सौ बार
सपने संजोय सलोने, जैसे कोई त्योहार
हमे मिली तन्हाई हर कदम, सौ बार
आस छोड़ कि अब न आयेगी कोई बहार
आँख भर आई कि हुआ वहम, सौ बार-
Ghazal spilled in January:
Last year I killed it in January.
This time I healed it in January.
The fan fanning me feels so fair and free.
This winter hasn't chilled it in January.
Last year, the muscles and bones I tried in three.
This time I gotta build it in January.
Let the light shine so bright Soleillee.
like always, you willed it. In January.-