🌹🌹🌹🌹🌹 बसन्त ऋतु 🌹🌹🌹🌹🌹
ऋतुओं में एक बसंत लाए, ऋतु - जीवन में बहार।
मचलती कोमल कलियों पर कीट-भँवरों की भरमार।
लहराते रुख रंग बिरंगे प्रसून संग कोयल की कूक,
हरे-भरे लहलहाते पेड़ों की ठंडी हवाएँ करें गिरफ्तार।।
काली कोयल की कूक,कूक में रंग का विरोधाभास,
कौए की कर्कशता, चिड़िया की झलक बनें गमगुस्सार।।
लहरायें फसलें और लहरायें गौरी की चुनर का पल्लू,
यह तुम ही हो, "गुरु" पहचानता है बसन्त तेरे निगार।।-
Spring! spring the pleasure spring is the king of season
Leaves are bloom
Cold doth not dolorous
The pretty bird do sing merry lay, animals play gay, lover meet in romantically way, our country full of gay
Spring! spring the sweet spring-
Spring is not a combination of colors,
it is not a season.
Spring is an emotion —an expression of love.
The color of the heart
that expresses the longing for the reunion
of the wanderer and the beloved
in the desert, the thirsty voice gets
temporary relief —it is Spring.-
कूकती है क्यों पिकी जब सुन रहा कोई नहीं
मन सभी के हैं व्यथित एकांत की सीमा नहीं
भोर की आहट से जागी मोगरे की कोपलें
चैत की पुरवाइयां आकर गले लगती नहीं।
प्रीति-
सुंदर सुमन सुरभि अंजुरी भर चारों और लुटाता है,
अभिनंदन में ऋतु बसंत ये मधुर मधुर मुस्काता है...!
🌼🌾🌻-
खेतों में है बहार
देख के मौसम के बदलते रूप
बाढ़ रहा है लोगों मै बेशुमार प्यार-
जाती हुई बहार के साथ,
कुछ छुट रहा मेरे हाथ से।
पर ग़म नहीं इस दिल में,
बहुत कुछ पा लिया तेरे साथ से।।-
Winter is passing,
I can see buds sprouting and
Vegetation started brightening.-
With the time wheel,
moves from the beautiful
spring of life and
every carefree moment
become a nostalgia.
/caption/-
നീ സൂര്യനാകുമ്പോൾ
ഞാൻ വാകയായി പിറന്നിടാം.
നിന്നിൽനിന്നിത്തിരി
ചുവപ്പൊന്നു കടംവാങ്ങി
ഈ വസന്തം മുഴുക്കെ
പൂത്തുനിന്നിടാം,ഒടുവിൽ
വാടികൊഴിഞ്ഞിടാം.
ഇനിയൊരു ജന്മം കൂടിഞാനാ
വാകപൂവായിടും.
അന്നുനീ വീണ്ടുമുദിച്ചിടും,
കടംതന്നുപോയോരാ
ചുവപ്പൊക്കെയും
തിരികെ വാങ്ങിടാൻ.
നിന്നടുത്തുള്ളൊരാ
താരകകൂട്ടത്തിലേക്കെന്നെമെല്ലെ
നിൻ കൈപിടിച്ചുയർത്തിടാൻ
നിത്യം കണ്ടിടാൻ.-