मेरे भाई मेरी प्यारी सखियों
इतनी भी हिचकियां नही दिलाओ रे देवा
पानी पीकर हो जाऊं परेशान
रास्ते में हूं आ रही हूं ..😊😊
नंद रानी के ससुराल में थी
किरण अनुभूति
अहसास सखी पंखुड़ी दीदी स्वास्तिक सखी रॉक जी
मेरा बेटू hope मेरा छोटे ,और याद नहीं जो भी हो ,
सभी को दिल से शुक्रिया..सभी ने याद किया,
कान्हा जी कृपा बनाए रखे ..राधे राधे 🙏🙏-
मां बाप को बेहद देना ध्यान
कभी नहीं करना उनको अपमान
थोड़े मीठे बोल और कुछ नहीं चाहिए
मां बाप नहीं रहेंगे हमेशा साथ
उनको सिर्फ रखना खुश करना प्यार ही प्यार..
उनके आशीर्वाद दुआ से आपका चलता दुनियां संसार ..
हम दोनों ने किया वादा ,
एक दूसरे के परिवार को खुश रखेंगे ..
हमारा पक्का इरादा ..
-
प्रेम का बंधन यूहीं बना रहे
जीवन साथी का विश्वास बना रहे
हर डगर हर सफर सुख दुख
आप दोनों का जीवन साथ बना रहे
दिल से दुआ है जीजू और मेरी दीदी खुश रहें ..
दीदी सताए ,जीजू मेरे शर्माते रहे
भोले मेरे जीजू नटखट शैतान थोड़ी
मेरी दीदी ..पर हैं बहुत प्यारी
आप दोनों को शादी की साल गिरह
मुबारक हो दीदी 🌹🌹🍰🍰🍧🍧-
मैं जानती हूं,मेरे yq फैमिली
ऑनलाइन होते हुए भी अपनों से बढ़कर
आप सभी ने शुरू से प्यार दिया
मैं नहीं दिखती आप लोग टेस्टी देकर
मुझे बुलाते हैं,
भायुक हो जाती हूं लोग कितनी
फिक्र करते हैं
अभी कल मेरी मां सुबह आ रही है
फिर दोनों नंद रानी के घर भी
जाना है shadi function है
बहुत व्यस्त जिंदगी है
समय मिला तो आती रहूंगी .
लव यू पंखुड़ी दीदी टेस्टी बहुत टेस्टी लगी ,
लिखे लाइन भी बहुत सुंदर 😋😋🥰🥰
थैंक्स मेरे योगी भैया
इतनी खूबसूरत प्यारी टेस्टी 🙏🙏🤗🤗-
कभी बेटी कभी बहू बनकर दिया ,सभी का साथ
जिम्मेदारियां के बोझ तले दब गई मैं
शरीर भी नहीं देता अपना साथ
अभी तो पूरी जिंदगी बची है
अब थक गई मैं ..
उसे खुश करो उसे खुश करो
कोई कमी न रह जाए
पूरी जिंदगी कट गई ..
-
किसी एक के लिए रहना ..
उसी के होकर रह जाना ..
जैसे अमर प्रेम कहानी हो ..
उन्हीं के लिए जीना ..
उन्हीं के लिए मरना ..
बोलो कैसा रहा collab
मेरी प्यारी बहना..🥰🥰😂😂-