QUOTES ON #SPEAKUPFORTEACHERS

#speakupforteachers quotes

Trending | Latest
6 SEP 2020 AT 12:48

पढ़े फारसी, बेचे तेल
यह देखो कुदरत का खेल।।।

-



👇शिक्षक👇

हां.. हूं शिक्षक,
वैसे तो पद सम्मानीय है,
पर केवल नाम का...
बंदीशो में कटती हैं
दिनचर्या रोज हमारी,
घण्टे-मिनट में सिमटी है
जिंदगी की हमारी पटरी...
आप एक बच्चे से
रहते हो बहुत परेशान...
हमें सैकड़ों बच्चों का,
रखना पड़ता है प्यार से ध्यान...
उसमें भी गर खेलते हुए
लग जाए किसी बच्चे को खरोच,
दौड़े आओगे आप विद्यालय
और बेहद कटु वचनों से
हम शिक्षकों को पहुंचाओगे चोट...
आप बच्चे को मारकर
भले अधमरा कर दो गुस्से में,
हम जो आँख उठा कर देखें,
तो जी शायद पहुँच जाओगे कोर्ट...
मस्ती करते दिख गये कभी,
तो मैडम-सर रसिक बन जाते हैं...
जो कभी गलती हुई कुछ तो,
शिक्षक होकर ज्ञान नहीं का
ताना भी तो बेहयायी से सुन लेते हैं...

-


4 SEP 2020 AT 17:50

उस करिश्में का इंतजार है,
जिससे इस महामारी कोरोना की हार हो !!
उस करिश्में का इंतजार है,
जिससे लोगो को मिले रोजगार है,
हर काम को मिले एक रफ्तार है!!
उस करिश्में का इंतजार है,
जिससे समय पर जागे ये सरकार है..!!
उस करिश्में का इंतजार है,
जिससे हम छात्रों की प्रतिभा को मिले सम्मान है!!
उस करिश्में का इंतजार है,
जिससे सुधरे ये परीक्षा प्रणाली,
ताकि बच्चे ना मजबूर हो करने को कोई नारेबाजी !!
उस करिश्में का इंतजार है,
जिससे वक़्त पर मिले हम छात्रों को नौकरी,
ताकी बन सके हम अपने घर की जिम्मेदारियों का हिस्सा..!!
उस करिश्में का इंतजार है,
जिससे बना सके हम अपने सपनों का छोटा सा आशिया,
दे सके अपनों को खुशियां,बन सके अपनी जिम्मेदारियों का हिस्सा..!!

ना खेलो हमारे भविष्य के साथ,कराओ समय पर हर परीक्षा🙏🙏

-


1 SEP 2020 AT 14:35

We work hard, we give years
We clear more TETs
We are as much deprived
As any other student community
We want quick structured recruitment
We want fair selection process
No more court cases and year losses
No matter where you belong to,
You must #speakupforteachers
You must stand up for the future.

-


2 SEP 2020 AT 19:50

*मेरे जज़्बात*

बेरोजगारों का कोई धर्म नहीं होता !
एक पेट होता है और खाली जेब होती है।

-


2 SEP 2020 AT 18:22

जो देश के बच्चो को भविष्य का रास्ता दिखाता है
आज उसके ही रास्ते में कितनी मुश्किल है
पहले डिग्री
फिर कॉम्पिटिशन
फिर अटका रिजल्ट
उसके बाद एक बहुत लंबा अभियान
ज्वाइनिंग का नहीं कोई पता
यह है teacher की ब्यथा

#speakupforteachers

-


2 SEP 2020 AT 0:19

"Abhi toh sabko jagana baki hai..
Jo अन्नियाए hum per ho raha hai..
Abhi toh zamane ko batana baki hai"..

#speakupforteachers

-


6 SEP 2020 AT 10:17

इम्तिहान भी करा दो,
जब भर्ती निकाले तो..
परिणाम भी दे दो,
जब परीक्षा कराए तो...
नियुक्ति भी दे दो,
जब परिणाम निकाले तो..
अब हमारा सम्मान
स्वाभिमान दिला दो,
जब इतने योग्य बनाए तो...

_मैं हूँ बेरोज़गार

-


4 SEP 2020 AT 23:55

अक्सर खिड़की से झांकते हैं
ये बेरोजगार होने का तमगा
हम कब तक उठाने वाले हैं ?
हर रात रोज़ इंतजार के बाद
यही सोचते जाते हैं
कभी इम्तिहान की तारीख
कभी इम्तिहान का नतीजा
कभी इम्तिहान की अदालत में पेशी
जाने कितने अवरोध और आने वाले हैं ?
हमारे मुल्क में ऐसे 'गैर जरूरी' सवाल कहाँ पूछे जाने वाले हैं?

-


3 SEP 2020 AT 15:45

Rise your hand
And speak up your voice
Do dare
To get your right
Yes it's our fight


#speakupforteachers
#speakupforstudents

-