" युवा मांगे जबाब अब "
भर्ती निकले तो इम्तहान नहीं
परीक्षा हो तो परिणाम नहीं
परिणाम निकले तो joining का नाम नहीं
आखिर क्यों युवाओ का सम्मान नही ?
बस करो मजाक अब
युवा मांगे हिसाब अब
बात करो, संवाद करो
दो हमारे प्रशनौ के जबाब अब
क्यों हर भर्ती पंचवर्षीय योजना है?
किस नये भारत की ये परियोजना है?
कैसी ये परिक्षा प्रणाली है?
आपने युवाओं की छीन ली जवानी है ।
क्यों पेपर में गलत सबाल डालते ?
फिर 100 -100 रू. का व्यपार करते
Rank list का नहीं प्रवधान करते
Waiting list का नही समाधान करते
साहब.. दो चार हो तो बोलू
अरे आप तो जुल्म हजार करते
जागो सरकार जागो , बस यही कहना है
हमारी समस्याओं पर ध्यान दो
1वर्ष के भीतर पूरी प्रक्रिया हो
युवाओं से भी कुछ कहना है
अब और नही सहना है
बुलंद अपनी आवाज़ करो
आज कुछ एसी हूंकार भरो
आ जाये चाहे सैलाब अब
रुकना नहीं, झुकना नही
अपने हकों का करना है हिसाब अब ।
-
4 SEP 2020 AT 20:25
10 SEP 2020 AT 0:11
फ़िर बंद ज़ुबानों को खुलना होगा;
मन करे या नहीं, आवाज़ों को मिलना होगा।
मतभेद विचारों में होंगे कितने, आएगी दरार भी;
सब दिल आज सुलगते शोले हैं, ये वक़्त की दरकार भी।
ख्वाहिशों को कब तक निगलना होगा?
अब तो कहीं से, कहीं को निकलना होगा।-
31 AUG 2020 AT 22:58
5 SEP 2020 AT 19:02
युवा हैं हम हुंकार भरेंगे ,
रोजगार के लिए हम एक होंगे ,
हम अपनी आवाज़ उठाएंगे ,
हम रोजगार लेकर रहेंगे ।
©Prince Kumar
-
5 SEP 2020 AT 13:57
एक ही नारा , एक ही आवाज़
रोजगार दो , रोजगार ...
जगह - जगह पर गूंजेगा बेरोजगारों की आवाज़
हर सड़क पर हर गली में युवा भरेंगे हुंकार
एक ही नारा , एक ही आवाज़
रोजगार दो , रोजगार ...
©Prince Kumar
-