मकर संक्रांति आ गई है
अपनी वाणी में गुड़ जैसी मिठास हमेशा बनाए रखना,
सफलता की डोर कितनी भी ऊंचाई पर हो,
अहंकार भरी डोर से खुद को बचाए रखना।
तिल जैसे छोटे से दिल में,
एक दूसरे के लिए स्नेह प्रेम बनाए रखना।
मकर संक्रांति की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।-
💫Ajay Verma💫
(@Aj Verma)
28 Followers · 33 Following
कभी मेरे बारे में सोचना पड़े तो खुद को जान लेना... 👇लिंक को subscribe कर दो प्लीज़🙏
Joined 16 April 2020
14 JAN 2023 AT 17:59
22 MAR 2022 AT 19:07
जिंदगी के सफर में
अकेले नहीं हम
मच्छरों का कफील
साथ है मेरे।— % &-
18 MAR 2022 AT 6:23
इश्क की होलिया खेलनी
छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग
सिर्फ हमारा होता ।— % &-
12 MAR 2022 AT 12:13
अगर किसी को...
खुशी नही दे सकते
तो गम भी मत देना,
मरहम नही बन सकते
तो घाव भी मत बनना।— % &-
15 FEB 2022 AT 11:47
मैने पूछा भगवान से,
कैसे करू तेरी पूजा।
भगवान बोले -
तू खुद भी मुस्कुरा
औरों को भी मुस्कुराने
की वजह दे।
बस हो गई मेरी पूजा...
— % &-
31 DEC 2021 AT 10:00
Leave old memories with
the passing of 2021,
if the beginning of 2022 is good
then the memories will
automatically turn into happiness.-
10 DEC 2021 AT 7:00
यादे भी महंगी होगी हो गई बाज़ार में
निकले थे कुछ याद समेटने
पर जान न रही उस बाजार में
सिमट गई जिंदगी किसी की याद में।-