वो रूठ जाए गर,
तो इस घर में बेघर सा लगता है।
ये पत्थर का ढाँचा महज़,
वो, घर सा लगता है!
-
पहचान बनाने की बारिश दूर है अभी,
सोचा क्यों ना हल्की-फुल... read more
कईं दिन, मन बस उदास रहता है।
डर रहता है कोई भाँप ना ले,
जान ना ले मनःस्तिथि,
पहुँच ना जाए,
मन के उस खाली कोने तक,
जहाँ आप दबाये बैठे हैं,
राज़, जिन्हें ज़ाहिर करने का
कोई मकसद नहीं दिखता।-
Sometimes, you want them to
be confident about you staying,
Other times, you want them to
have that fear of losing you!-
Don't creep in,
Oh Dear Light!
Coz your absence will leave me,
In absolute darkness.
Devoid of every colour,
You would offer.
Don't creep in,
Oh Dear Light!
I've been a warrior all this while,
But not this time.
I'm drenched in pain,
And draining every night.
But your existence,
Makes me feel I'm alive.
A realization, I don't want this time.
I guess, I'm used to this persisting numbness,
in my body and my mind.
So, please, don't you creep in,
Oh Dear Light!-
थकन दिल की,
जब आँखों में दिखने लगे,
तो क्या कीजे?
वो पूछें जो हाल-ए-दिल,
भाँप हालात-ए-दिल,
'सब ठीक' कह टाल दीजिये?!
गरज रह जाएगी,
ज़माने की यहीं 'लफ्ज़',
एक लम्बी साँस ले,
कर्ज़ यहीं उतार दीजिए।
-
इक कहानी चेहरे पर,
इक कहानी दिल में।
इक कहानी,सपनों से धुँधली आँखों में,
और इक, नज़रों के ठीक सामने।
हर एक कहानी को सच मानने का जी करता है।-
जायज़ है मुहब्बत में, कभी यूँ रूठ जाना भी,
कभी रुकें, कभी देखें; वो भूले क्या मनाना भी!?-