युद्ध में कोई जीतता या हारता नहीं है,
युद्ध एक मानवीय त्रासदी है,
जिसमें नुकसान दोनों का होता है,
किन्हीं का कुछ कम तो किन्हीं का कुछ ज्यादा।
युद्ध में कितने ही सभ्यता,
युद्ध का इतिहास बन गई हैं,
युद्ध का दौर बहुत ही कठिन होता है,
जिसे कभी भूला नहीं जा सकता।
युद्ध कभी मानव जीवन को बेहतर नहीं बना सकता है,
यदि आप युद्ध की त्रासदी को जानना चाहते हैं,
तो युद्ध प्रभावित क्षेत्र के लोगों का दुःख, दर्द , विलाप को महसूस कीजिए ,
युद्ध के नाम से आपको नफ़रत हो जाएगी।
-
परिस्थितियां आपके अनुकूल नहीं होती है,
समाधान भी आपके हिसाब से नहीं होती है,
आप किसी चीज़ को जितना सही करना चाहते हैं,
वह उतना ही अधिक जटिल होती चली जाती है।
जीवन एक घुमावदार रास्ता है ,
और मनुष्य इस घुमावदार रास्ते पर चलने वाला पथिक।-
मैं अक्सर उस गली के बाद का रास्ता भूल जाता हूं,
ना जाने क्यों उस गली का रास्ता नहीं भूलता ,
लगता है तेरी यादों में मैं बस उस गली तक ही हूं ।-
नेता पहले गरीबों का, किसानों का, मजदूरों का, वंचितों का होता है,
वोट लेने और जीतने के बाद ,
वो इनमें से किसी का नहीं होता है।
-
इश्क़ है हमें चाय से ,
छोड़ ना पाएंगे ,
कुल्हड़ की गर्म चाय ,
कोई तो चाय पिला दो।-
बात करनी हो तो धरती और आसमान की करें ,
ज़िक्र करनी हो तो ख़ुद की नहीं ,
सारे जहां की करें।
-
हर बार नहीं होगा ,
तुम्हारे बिना रहना ,
बहुत दिन हो गए हैं ,
तुमसे मिलना ,
कोरोना काल में बहुत है ख़तरा,
घर में ही रहे बाबू , सोना और मोना।-
आपके सपने सिर्फ आपके नहीं होते ,
इसमें बहुतों की मिली- जुली शाज़िश होती है ,
कोई आपको गिराना चाहते हैं,
तो कोई आपको संभालेंगे भी,
सपने सिर्फ आप नहीं देखते ,
आपके सपने आपकी मां भी देखती हैं।-