मैंने एक दोस्त को फोन किया और
कहा कि यह मेरा नम्बर हैं, सेव कर लेना....
उसने बहुत अच्छा जवाब दिया और
मेरी आँखों से आँसू
निकल आए....
उसने कहा तेरी आवाज मैंने सेव कर रखी हैं
नम्बर तुम चाहें कितने भी बदल लो,
मुझें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि
मैं तेरी आवाज से ही पहचान लूंगा...
ये सुन के मुझें हरिवंशराय बच्चन जी की बहुत
ही सुन्दर कविता याद आ गयी...
अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहले
खरीदार हम होंगे...
तुझे खबर ना होगी तेरी कीमत,
पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे....
दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान हैं,
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान हैं,
सारा खेल दोस्ती का हैं ऐ मेरे दोस्त
वरना जनाजा और बारात एक ही समान हैं....
✍️ गौतम-
काश जिंदगी सचमुच किताब होती....
पढ़ सकता मैं की आगे क्या होगा ?
क्या पाऊँगा मैं और क्या दिल खोएगा ?
कब थोड़ी ख़ुशी मिलेगी, कब दिल रोएगा ?
काश जिंदगी सचमुच किताब होती,
फाड़ सकता मैं उन लम्हों को
जिन्होंने मुझे रुलाया हैं
हिसाब तो लगा पाता कितना
खोया और कितना पाया हैं ?
काश जिंदगी सचमुच किताब होती
वक़्त से आँखे चुराकर पीछे चला जाता....
टूटे सपनों को फिर से अरमानों से सजाता
कुछ पल के लिए मैं भी मुस्कुराता,
काश, जिंदगी सचमुच किताब होती....-
Me
Mature by mind ,
Kid by heart ,
Rude from outside ,
Caring from inside ,
That's me ..-
मेरे किरदार से वाकिफ होना है
तो एक काम कीजिए ,
मुझे समझने के लिए दिमाग का नहीं
दिल का इस्तेमाल कीजिए ....💕❣️❣️-
आप कोशिश करो
शिक्षक हाथ बटायेंगे ,
आप आगे तो बढ़ो
शिक्षक साथ निभाएंगे ,
जीवन की हर कठिन डगर पर
आप शिक्षक को पास पाएंगे ,
सीखने की चाह तो रखो
आप पत्थर से भी सीख जाएंगे ...।
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन व
शिक्षक दिवस की आपको
बहुत बहुत शुभकामना ....-
इस देश की खातिर कितने ,
ही वीरों ने जान गवाई है ।
तब जाकर के आज हमें ,
ये आजादी मिल पाई है ।
रखेंगे इसका मान सदा ,
ये कसम सभी ने खाई है ।
देश के अमृत उत्सव की ,
हर भारतवासी को बधाई है।-
"मेरा भारत मेरी जान "
चंदन है भारत की माटी
परमेश्वर का धाम है ,
जहाँ सबेरा शंख बजाता
लोरी गाती हर शाम है ।
उत्तर में रखवाली करता
हिमालय जिसका नाम है ,
कई भाषाओं से रंगी ये धरती
महापुरषो का गांव है ।
नदियों में जननी है सबकी
गंगा माँ को प्रणाम है ,
आदर्शों का पाठ पढ़ाती
गीता , बाइबल , कुरान है ।
जात पात धर्म अनेक यहाँ पर
भारत माँ सबकी पर एक है ,
त्योहारों का अमर देश यह
अनेकता में एकता का संदेश है ।
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
हम सब की पहचान है ,
हर हिंदुस्तानी के दिल की धड़कन
मातृभूमि की यह शान है ।
नमन है भारत माँ तुम को
हर कण में जयगान हैं ,-
" गुरु " और " सड़क "
दोनों एक जैसे होते हैं ,
ख़ुद जहाँ हैं वही पर
रहते हैं , पर दूसरों को
उनकी मंजिल तक पहुँचा ही
देते हैं ...-
Life जितनी Hard होगी ,
आप उतने ही Strong बनोगे ...
आप जितने Strong बनोगे,
Life उतनी ही Easy लगेगी ...-
पिता पर एक खूबसूरत कविता ...
कभी अभिमान तो कभी
स्वाभिमान हैं पिता ,
कभी धरती तो कभी
आसमान हैं पिता ,
जन्म दिया हैं अगर माँ ने ,
जानेगा जिससे जग वो पहचान हैं
पिता ,
कभी कंधे पे बिठा के मेला
दिखाता हैं पिता , कभी बनके घोड़ा
घूमाता हैं पिता ,
माँ अगर पैरों पर चलना सिखाती हैं , पैरों पर
खड़ा होना सिखाता हैं पिता ...
..✍️गौतम-