सौगंध मुझे इस मिट्टी की, "मैं देश नहीं बिकने दूंगा"
यह कह कर इन्होंनें,
Railway
Airport
LIC
Air India
23 PSUs
समेत युवाओं का भविष्य भी बेंच दिया है।
GOI is literally spoiling our precious Life
#SpeakupforSSCRailwayStudents-
जो कर सकते हैं वो करेंगे हम,
फिल्ड में नहीं तो सोशल मीडिया पर लड़ेंगे हम।
#आ_रही_है_बेरोजगारो_की_सवारी
#SpeakUpForSSCRailwaysStudents-
युवा कहता है -भारत में भारी बेरोजगारी है
लेकिन हमारा मीडिया दिखाता -भारत में
हिन्दू खतरे में है-
भर्ती निकले तो इम्तहान नहीं , परीक्षा हो तो परिणाम नहीं
परिणाम निकले तो joining का नाम नहीं , आखिर क्यों युवाओ का सम्मान नही ?
बस करो मजाक अब , युवा मागे हिसाब अब
बात करो , संवाद करो , दो हमारे प्रश्नो का जवाब अब
क्यों हर भर्ती पंचवर्षीय योजना है? किस नए भारत की ये परियोजना है?
कैसी ये परीक्षा प्रणाली है ? आपने युवाओ की छीन ली जवानी है ।
क्यों पेपर में गलत सवाल डालते?, 100-100 रु का व्यापार करते
Rank list का नही प्रावधान करते , Waiting list का नहीं समाधान करते
साहब दो - चार होतो बोल ..... अरे आप तो जुल्म हजार करते
जागो सरकार जागो , बस यही कहना है, हमारी समस्याओ पर ध्यान दो
वर्ष के भीतर पुरी प्रक्रिया हो , Rhea नहीं, बस नौकरियां हो ।
युवाओ से भी कुछ कहना है ,अब और नही सहना हैं
बुलंद अपनी आवाज करो , आज कुछ ऐसी हूँकार भरो
आ जाए चाहे सैलाब अब , रुकना नही , झुकना नही
अपने हको का करना है हिसाब अब ।-
ना चोर हुं ना चौकीदार हूं शाहब
मैं एक पढ़ा लिखा बेरोजगार हूं
अपने स्वार्थ के चक्कर में हमें लूट लिया
मैं गद्दी पर बैठे नेताओं का शिकार हूं,
2018 की vacancies अभी क्लियर नहीं हुई शाहब
और मैं 2020 का एग्जाम भी देने को तैयार हूं
कोई आवाज अपने लिए भी नहीं उठा सकता
वरना कहते हैं सब की मैं गद्दार हूं,
हां मैं बीमार हूं, बेरोजगार हूं, खूंखार हूं
SpeakupforsscrailwayStudents
-
#बेरोजगारी की चिंगारी में भी वो आग है,
जो किसी भी शासक को अपने एक ही अंगारे से!
उसके पैरों में छाले तो डाल ही सकती है।
😓💔💔
#SpeakUpForSSCRailwayStudents
#SpeakUpForSSCRailwaysStudents
#SSCdeclareCGLresults
#PMOfIndia
#PMOIndia
#Railways
😓💔💔-
इश्क़ का दर्द गाने वाले फनकार हो गए,
और जिसने अच्छे दिन के सपने दिखाए, आज वो सरकार हो गए।
खुद जनता के सहारे PM बनके, देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे,
आज रेलवे बेचकर अर्थव्यवस्था सुधार रहे हैं,
कल हमें बेचकर बेरोजगारी सुधारेंगे।
-
पढ़ाई या नॉकरी के नाम पर वो भी घर से दूर हो जाते है
सोचो कि आख़िर वो कितने मजबूर हो जाते है
मिलते है सबसे तो चटटान से दिखते है वो
पर साहब अकेले में वो भी चूर चूर हो जाते है-
युवा देश का वक्षस्थल है
इसे आज न तोड़ो तुम
इन अत्याचारी रहो से
लडे मरे है लाखो
अबकी बोलो मुँह खोलो तुम
लोकसभा में सीटे फुल
हर राजनैतिक पद भरा हुआ है
बेरोजगार आज भी वही
वैसे ही बेरोजगार खड़ा हुआ है
वैकेंसी नही है
इंतजार में रहते है
आएगी पापा अबकी देखेंगे
बस यही बार बार कहते है
आती है एग्जाम नही होता
होता है तो अगले दिन
एक खबर आती है
पेपर आउट ,ओर सारी उम्मीदे
एक पल में ही ढह जाती है
ओर एग्जाम निकल भी जाये तो
सालो साल जोइनिग नही आती है
हर पाँच साल में राजनैतिक
पद भर सकते है
हमारे लिए वेकेंसी नही
आप ओर कितना मारेगें
हम भी लडे मरे है अंग्रेज़ो से
आपके इन अत्याचारों से
बोल देते है नही हारेंगे-