ये इश्क एकतरफा रह जाएगा
हम तूझे गलत साबित कर सकते थे
पर इस दिल को ये खंजर घोंप जाएगा
चाहे जितनी दफा कोई कमियां दिखाएगा
फिर भी ये दिल तुझे ही महबूब बताएगा
-
मेरे भटकते कलम ने कभी तो कुछ सही लिखा होगा,
नहीं तो ... read more
वो बन गई राधा मैं कान्हा न बन पाया
कोशिश रही उसकी बेहिसाब
फिर भी इश्क हमारा अधूरा ही कहलाया-
जलता है जमाना हमसे
भरकर मांग तेरी
जो बाकी है उन्हें भी जला दूं क्या
झूठे हैं वो जो
चांँद को सबसे ज्यादा खूबसूरत कहते हैं
तुम कहो तो तेरी तस्वीर दिखा दूं क्या
बस यूं ही नहीं तुझमें खोया रहता हूंँ
वजह जीने की हो
दुनिया को बता दूं क्या
मेरी कल्पनाओं में अब भी कमी है कुछ
वरना शब्दों में तुझे
कोई लिख सकता है क्या-
चंद्रमल्लिका की किस्मत
है हमसे ज्यादा खूबसूरत
वह पहुंच गयी करीब उसके
और हम पूछ न सके उनसे कैफियत-
मैं पूरा खर्च हो गया उसपर,
मुझमें न अब रत्ती भर प्यार बचा है,
सपने कोई सजा न ले मेरी मोहब्बत के,
हमने सारे रास्ते को जला रखा है।-
सूरत के दीवाने थे नहीं हम,
पूर्णता पर तेरी होशोहवास खो बैठे है,
सबकुछ सही लगता है देख कर तुझे,
यूं ही नहीं नैनों पर आपके अपना हृदय हार बैठे है।-
सूखे गुलाब में अभी भी खूशबू काफी है
तेरे नैनों के नदी में अभी भी पानी है
ठुकराया तो था तुने ही मुझे
फिर से दिल तोड़ने की तमन्ना क्या अब भी बाकी है-
इश्क की शर्तों में,
तेरा हुनर काफी है,
दिल तो ले ही गई हो,
अब ये जान बाकी है।-