निशान नहीं ये
निर्णय है
खुश रहे वो
अब उसका निश्चय है
सफलता पर हक का उसके
विशेष उदय है
सामर्थ्य पर उसके कोई शक नहीं
विशाल उसका हृदय है
रोकने में उसे
प्रकृति का ही क्षय है-
Family+Fitness+Finance
जख्म जिन्दा रहा, मरा तो इश्क बेहिसाब था,
हम कर न सके धोखा उनसे, और नफरत उनका लाजवाब था।-
हर रोज मरने वाले जीने की वजह भी रखते हैं,
जमाना कितना भी हो मुश्किल हम इश्क में खुशी चुनते हैं,
इस दौर में सब कुछ मांगा हमने,
बस फर्क है कि किस्मत के पन्ने हमारे लिए कुछ और चुनते है।-
हवाओं में नई धुन बरसाते हैं,
खूब जंचता है ये तुझ पर,
हम भी दिल हार जाते हैं।-
मशहूर हो जाऊंगा कभी,
हाथ थाम कर तेरा,
कब तक किस्मत खराब रहेगी,
किसी दिन तो सच होगा सपना मेरा।-
सब्र में मैं तब तक ठीक था,
जब तक दीदार उनका हुआ न था,
अब हर सांस अरसा लगता है,
काश ये दिल उनसे मिला न होता।
-
बड़ी अजीब रही अपनी किस्मत,
गम खूब ठहरे, खुशी ने दी नहीं कभी दस्तक,
इश्क का परिणाम सोचने लगे है वो,
जिनकी हर हाल में पूरी की है हमने हसरत,
उनकी नफरत से बेहतर है मेरी मोहब्बत,
वो समझेंगे उस रोज जब पड़ेगी मेरी जरूरत।-
आस में बैठी हो मेरी मोहब्बत की
खुद में थोड़ा सा इश्क बचाकर रखना
हम खोज लेंगे रास्ते तेरे दिल के
थोड़ी सी जरूरत हमारी जिन्दा रखना
दिखावा नफरत का अब ज्यादा हुआ
कुछ पल खुशियों के लिए भी बचाकर रखना
कुछ पल काफी नहीं है
ताउम्र मैं तेरे लिए और तुम मेरे लिए हमसफर बने रहना-