तुम्हें विकना है तो व्यापार भी हो सकता है,
चाहने वाला खरीदार भी हो सकता है।
😰
तू अभी अपने दुश्मन को शक की निगाहों से न देख,
तेरा कातिल तो तेरा यार भी हो सकता।।
💔💔-
(ノ ̄∇ ̄)乂( ̄ー ̄ )ノ
अच्छा अब चलता हूं, आखिरी बात बोल कर।
सब कुछ सबको दिल में रख कर, तुम्हारे हाथ में छोड़ कर।
😰
कुछ बने, कुछ रूठे, कुछ नये, कुछ छूटे, कुछ पूरे, कुछ अधूरे रास्ते जोड़ कर।
अब तुम ही देखना अपनों को, अपने हाथ जोड़कर।
अच्छा माफ करना अब चलता हूं कुछ अपने,
कुछ अपनों को तुम्हारे हाल पर छोड़ कर।
💔💔-
बढ़ते इस तूफ़ां को तू आग़ोश में ले ले अपनी,
😰
छूटने वाले तेरे हाथों से वो तो गया ।
💔💔
-
मैं हवा हूं....
मैं हवा हूं, निकल जाऊंगा!
😰
तुम बांहें तो फैलाओ, आग़ोश में आ जाऊंगा।।
💔💔-
मेरी गलतियां तो मसहूर हैं ज़माने भर में,
😰
फिक्र तो वो करें, जिनके गुनाह अभी पर्दे में है।
💔💔-
वो मुझसे बात करके नाराज होते हैं,
😰
इसका मतलब रिस्ते में अभी जान बाकी है।
💔💔-
एक अर्शे से निगाहें बदलते बदलते उन्होंने,
😰
अपने रास्ते ही बदल दिए।
💔💔-
जिसने चोट न खाई हो वो दर्द क्या पहचानेगा,
😰
दिल का दर्द तो यारो कोई दिल वाला ही जानेगा।
💔💔
ATR-
तेरे दीदार पर हसरत की नजर करते हैं,
😰
खुश रहो ऐ रे मोहब्बत हम तो सफर करते हैं।।
💔💔-
मैं कोई छोटी सी कहानी नही था,
😰
बस पन्ने ही जल्दी पलट दिये उसने।।
💔💔-