सुकून बस यहीं है। 😌
-
मेरे सोचने से तकदीर बदल गई होती तो मैं राजा होता।
काश;छोटे कदमो से निकल कर जंगल मे जाया होता।
जीत न सही,प्रकृत से कुछ सीख कर आया होता।
सफ़र में हूं, क्योंकि पिछली गलतियों को अब हमसे दोहराया न जाता।
-
चिड़िया की चहचहाहट शहनाई हो गई,
एक दिन पेड़ से छाँव की सगाई हो गई।
-
"Some of our thoughts are sweet chirping sparrows,while some are wicked poison arrows"
-
कहाँ गई री तू गौरैया,
सुनी रहती तुझ बिन कमरे की खिड़कियाँ,
न कानों में पड़ती अब सुबह तेरी चहचहाट,,
कहाँ गई री तू गौरैया,
क्या तूने परदेश में अपना घर बना लिया,
यहाँ भी तेरा घोसला तेरा इंतजार है करता,,
कहाँ गई री तू गौरैया,
क्यों नहीं आती मेरे आँगन चुगने तू दाना,
याद आता है तेरा इधर उधर चक्कर लगाना,,-
कितना अच्छा लगता था,
भोर भए चिड़ियों का चहचहाना
ऐसा लगता था मानो सूरज भी
हो रहा हो, उनकी धुन का मस्ताना
(Read full in caption)-