It'x Alok   (Feelmyrhymes { @S })
3.1k Followers · 1 Following

read more
Joined 15 March 2018


read more
Joined 15 March 2018
3 MAR AT 19:17

हमनें वफ़ा की,
उसने हमें गलत साबित,

-


1 MAR AT 14:54

वक़्त की रेत में दफ़न हो गई बातें,
यादों के तूफान ने ताज़ा की मुलाक़ातें,

-


26 FEB AT 11:15

वक़्त जाता रहा हम वहीं रह गए,
क़िस्मत से यूँ हारे ज़िंदगी हार गए,

-


21 FEB AT 14:54

वो छोड़ गया साथ उसी राह,
जहाँ टकराया था पहली दफ़ा,
न हमारी सुनी न सुनाई अपनी,
आँखों में आँसू लिए आँसू दे गया,

-


18 FEB AT 9:38

हर मोड़ पर आज़मा रही ज़िन्दगी,
शिद्दत से साथ निभा रही क़िस्मत,

-


11 FEB AT 8:32

न दौर आएगा वो जिसकी चाहत है,
रुकती नहीं ज़िंदगी यहीं अभिशाप है,

-


7 FEB AT 12:47

एक तू ही मिला महबूब ऐसा,
जिससे मोह बिना मतलब का,
रोज़ निखरता हूँ खुद को इतना,
शामिल हो जाऊँ आग़ोश में तेरे,

-


6 FEB AT 13:54

ज़िंदगी में छोटी छोटी खुशियाँ,
ज़िंदगी जीने के बहाने बनते है,

-


1 FEB AT 16:52

उससे कहना शायर ने पैग़ाम भेजा है,
तू हो चुका बेनक़ाब वो सबूत भेजा है,
अब न टकराना तू दोबारा इस जन्म में,
इस दुआ संग आखिरी सलाम भेजा है,

-


30 JAN AT 20:40

शराफ़त का नक़ाब उतरा जब,
देखा बेवफ़ा का चेहरा हमने तब,

-


Fetching It'x Alok Quotes