"अभि की दुल्हनियाँ"
कुछ साल बाद जब मांग पे सिंदूर आँखों में काजल माथे में टीका और लगाके आएगी चुनरियाँ।
देखके उसको दाँतों तले उंगली दबाएगी ये सारी की सारी दुनिया जब देखेगी अभि की दुल्हनियाँ।
जब वो बन जाएगी मेरी दुनिया और ज़्यादा आएगा मज़ा मोहब्बत का जब वो बन जायेगी मेरी दुल्हनियाँ।
मेरे अँगना में छनकाएगी वो पैजनियाँ सब बोलेंगे कि करोड़ो में एक है अभि की दुल्हनियाँ।
सारे दिन की तकलीफें मेरी हो जाएँगी दूर और दूर हो जाएँगी सारी दूरियाँ प्यार से एक बार जब हो जाएगा दीदार उसका जब दिख जाएँगी मुझको मेरी चन्दनियाँ।
हर दुख हर दर्द हो जाएंगे गायब और छूमंतर हो जायेगी हर परेशानियाँ जब तक साथ रहेगी मेरी दुल्हनियाँ।
साथ रहेंगे हरदम दोनों दूर रहेगी सारी दूरियाँ पाकर सबकी दुआएँ और प्यार हो जायेगा सुखी और सुंदर हम दोनों का संसार।
कभी न झगड़ेंगे दोनों बस बरसायेंगे एक दूजे पर प्यार।
सोच रहा हूँ जब आ जायेगी वो पास मेरे तब उड़ जाएंगी मेरी आँखों की निन्दिया बस यही सोच हो जाता हूँ खुश कि आज नही तो कल ज़रूर बनेगी वो अभि की दुल्हनियाँ। 'अbhi:एकतन्हामुसाफ़िर'-
she used to call me a King
and i always wanted her
as my Queen
till my province ambush
by a last stage Cancer
still she remains near to me
i tell her to walk away
she smiled..
but queens never quit....
-
They met one last time.
"Not all soulmates are lovers", he said.
A star crashed somewhere.-
तलाश है एक ऐसे शख़्स की जिसके पीछे भले ही पूरा ज़माना हो
मगर उस भीड़ में भी उसकी ख़्वाहिश सिर्फ़ हमारे ही साथ को पाना हो-
ख़ूबसूरत भी
नादान सी
मासूम भी
पर शैतान सी ।।
मै राही उसका
वो राह मेरी
मै आसमां उसका
वो चांद मेरी ।।
दर्द मेरा
वो हमदर्द मेरी
हर पल है
मेरे साथ खड़ी ।।
कुछ खुद सी
कुछ मुझ सी
मुझमें ढली
एक सांझ सी ।।-
Turn off the mobile
Close ur eyes
Take a long breath
&
Sleep... to be in Soulmate's dream.....-
अगर मैं खामोश हूं तो उसे मेरी बेवफाई ना समझना,
हो सकता है तेरी ही मजबूरी के आगे,
मैंने अपने होंठ सिले होंगे-