QUOTES ON #SOHBAT

#sohbat quotes

Trending | Latest
27 AUG 2019 AT 15:51

तेरी सोहबत में मेरी नमाज़ें कज़ा होने लगी है,
आज़ाद कर के मैं किसी हुज़रे में क़ैद हो जाऊं !!


تیری صحبت میں میری نمازیں قضا ہونے لگی ہے..
آزاد کر کے میں کسی ہجرے میں قید ہو جاؤں !!

-


9 MAR 2019 AT 20:29

तेरी सोहबत में मेरी नमाज़ें कज़ा होने लगी है,
आज़ाद कर के मैं किसी हुज़रे में कैद हो जाऊं !!


تیری صحبت میں میری نمازیں قضا ہونے لگی ہے..
آزاد کر کے میں کسی ہجرے میں قید ہو جاؤ !!

-


14 DEC 2019 AT 19:12

सोहबत में जब लहरें मचलती है उसकी,
तो मैं खामोश सी उसके साथ बहती हूँ।

-


15 FEB 2020 AT 22:45

इश्क़ की हवाओं का मौसम ही बवन्डर हो गया,
दर्द भी इतना बढ़ा दिल के ही अन्दर खो गया।
होता है सोहबत का असर यार हमपे इस कदर,
कतरा था मैं जाके समन्दर में समन्दर हो गया।

-


17 SEP 2019 AT 12:14

तेरी मोहब्बत में हम इस कदर खो गए। कि तुझे देखते ही हमें शायरी याद आ जाए ।तुझे ना देखूं तो मेरी सांसे रुक जाए। तुझे देखते ही मेरी धड़कने तेज हो जाए.........

-


20 JUN 2020 AT 10:26

बसर की एक शाम, तेरे संग गुजारूं ,
तुम्हे अपनी क़ुरबत की वफ़ा बता दूं ।।
दे इजाज़त मोहब्बत के शहर को ,
यादों के बिखरे पन्नो की किताब कर दूं।।
मुश्किल से मिलती है सोहबत किसी की,
मिल जा मुझे, जिंदगी तेरे नाम कर दूं ।।

-


11 APR 2019 AT 19:47

صاحب تیری صحبت میں دل ڈوب رہا ہے ۔
قائل تیرے محبت کا، دل ٹوٹ رہا ہے ۔

-


27 AUG 2019 AT 16:15

उनकी सोहबत का भी मुझपे अब असर होने लगा है,
कि मैं अहम और पाखंडी हुज़रो से आज़ाद हो गया हूं ।

-


26 JUL 2019 AT 23:35

तुम्हे खुश रखना शामिल है मेरी आदत में
न मिले कभी कोई ग़म तुम्हे मेरी सोहबत में
रब से तुझे ही मांगते है दिन रात इबादत में
अफ़सोस दिलचस्पी ही नहीं तुझे मुहब्बत में

-


14 JUL 2019 AT 17:48

उसकी सोहबत में यूँ लगा जैसे
आफ़ताब आ गया है हाथो में।

-