QUOTES ON #SMILES

#smiles quotes

Trending | Latest
5 HOURS AGO

हंस कर टालने वाले लोग
पहले रो कर समझ चुके होते हैं
जनाब😏

-


3 JUL AT 21:09

She was warm as the dusky sun,
A smile like the Summer rain.
Had eyes that saw my soul,
A thought humming a slow tempo.
Held a memory of love,
Reminder of a lost touch....

-


30 JUN AT 13:15

ज्ञान तो वो खजाना हैं, जिसको कभी खोया, चुराया, जलाया और बरबाद नहीं किया जा सकता!
ज्ञान ही तो सफलता पाने की पहली सीढ़ी है!

-


29 JUN AT 18:32

“ जीवन एक खेल है, इसे मुस्कुराकर खेलें।”

-


25 JUN AT 10:44

कुछ नहीं बदला मुझमें,
उसके चले जाने से,
बस हृदय ने गुनगुनाना छोड़ दिया है।

अब वह इतना खुश मिज़ाज नहीं हो पाता,
ना किसी से घुल मिल पाता है,
पहले की तरह---
उसने भीड़ में जाना छोड़ दिया है।

और.....,
आंखों में अभी-भी है वहीं कशिश मौजूद,
बस होठों ने मुस्कुराना छोड़ दिया है।

-


24 JUN AT 19:46

बेवजह भी मुस्करा दिया करो दोस्तो
वजह ढूंढोगे तो मुस्कान खो जाएगी

-


11 JUN AT 21:17

हर दिन मिलकर तुम्हे समझने की कोशिश करता हु,
अगली सुबह नई किरण के साथ तुम्हे फिर नया पाता हूँ।
न जाने तुम हो क्या हर बार ढूंढता हूं तुममें तुम्ही को
अधूरा सा हूं मैं तुम बिन और तुम हर ख्वाइशों से भरी हो मेरे बिन......

-


4 JUN AT 1:16

हर बार तेरे शहर में आते हैं इश्क ढूंढने
और जूता पॉलिश करवा कर चले जाते हैं

-


31 MAY AT 7:41

Smile is the hidden gem of blooming beauty

-


29 MAY AT 15:44

तेरे लहंगे में वो रंग नहीं होंगे।
जो मेरे खून ने सरहद पर बहा दिए।

-