Priyanka Tiwari   (#simplypriyanka❤️❤️)
641 Followers · 3 Following

https://www.facebook.com/share/18GRsLa9wq/

जय श्री राम 🙏
Joined 30 January 2021


https://www.facebook.com/share/18GRsLa9wq/

जय श्री राम 🙏
Joined 30 January 2021
3 HOURS AGO

जिंदगी एक खेल है
जिसमें आप खिलाड़ी भी हो सकते हैं
और खिलौने भी ❤️

-


5 HOURS AGO

ज्यादा अच्छा होना भी बेवकूफी होता है
समझ नहीं आता लोग कदर कर रहे हैं या इस्तेमाल 😏

-


9 HOURS AGO

दुनिया कहेगी तुम काबिल नहीं हो
तुम सिर्फ यही कहना वक्त बताएगा
जय श्री राम 🚩

-


22 HOURS AGO

मुझको गले से लगाया है दिल से

-


YESTERDAY AT 9:00

दिनभर की मेहनत जब रंग लाती है,
तब ही तो रात की नींद सुकून दे जाती है।
थक कर मुस्कुराना भी खास होता है,
जब दिल को अपने कर्म पर विश्वास होता है

-


YESTERDAY AT 8:02












-


YESTERDAY AT 7:43

मंजिल मिले ना सही
हौसला रखना चाहिए
आरजू का दिया मन में
जलाए रखना चाहिए
जय श्री राम 🚩

-


6 MAY AT 23:03

नहीं गढ़ूंगी
कोई प्रेम भरे शब्द किसी भी पाषाण पर...
मैं नहीं लिखूंगी
कोई कविता किसी कागज़ के पन्ने पर...

-


6 MAY AT 23:00

जो लब कह ना सके वो अश्कों ने इज़हार कर दिया
जिसे पहले जानते तक ना थे,
उसके खातिर खुद को फनाह कर दिया...
जिसको हमारी दुनिया में
आने की इजाज़त तक ना थी,
आज उसी को सारा जहां दे दिया...!!

-


6 MAY AT 20:15

ज़िंदगी है जनाब,
दुःख तो देगी ही..!!

-


Fetching Priyanka Tiwari Quotes