Priyanka Tiwari   (#simplypriyanka❤️❤️)
675 Followers · 3 Following

https://www.facebook.com/share/18GRsLa9wq/

जय श्री राम 🙏
Joined 30 January 2021


https://www.facebook.com/share/18GRsLa9wq/

जय श्री राम 🙏
Joined 30 January 2021
2 HOURS AGO

बुराई ढूंढने का शौक हो तो शुरुआत
खुद से कीजिए दूसरों से नहीं
जय श्री राम 🚩

-


13 HOURS AGO

हंस कर टालने वाले लोग
पहले रो कर समझ चुके होते हैं
जनाब😏

-


13 HOURS AGO

खुशी खुशी उसे अलविदा कर आई हूं
और आंखों में अश्क छिपा कर आई हूं
एक बाबा को हाथ दिखा कर आई हूं
ख़राब सी किस्मत लिखा कर आई हूं
प्रेम के नियम कायदे सिखाकर आई हूं
उसके कदमों में सिर टिकाकर आई हूं
उसके साथ कुछ वक्त बिताकर आई हूं
खुद को हराकर, उसे जिताकर आई हूं

-


17 HOURS AGO

मुझे बेवकूफ समझने वाले यकीन मानिए
मुझे वो सब पता है जिसे तुम छुपाने में लगे हो

-


19 HOURS AGO

बफ़ादार औरत कभी बहस नहीं करती
वो हमेशा चीज़ें ठीक करने की कोशिश करती है

-


22 HOURS AGO

न जाने कैसे समां जाते है इतने लोग
उस दिल में
यकीनन वो दिल बाजारू होगा !!!

-


YESTERDAY AT 7:43

हमेशा ईश्वर का धन्यवाद कीजिए
तुम्हारी जिंदगी लाखों लोगो से बेहतर है
जय श्री राम 🚩

-


YESTERDAY AT 0:30

उलझनें इस हद तक बढ़ चुकी हैं भीतर मेरे
मरने का इंतजार करती हूं एक और दिन जी कर 💗

-


4 JUL AT 9:54

अपनी बातों से पलटने वाले लोग
सच मे दिल से उतर जाते हैं 😔

-


4 JUL AT 8:02

कोई तन से दुखी कोई मन से दुखी
कोई धन बिना रहे उदास
थोड़े थोड़े सब दुखी
सुखी हैं प्रभु के दास🚩🙏
जय श्री राम 🚩

-


Fetching Priyanka Tiwari Quotes