जुल्फों में गजरा लगाना तो बहाना है
सच पूछिए तो उनको मेरे करीब आना है❤️-
जय श्री राम 🙏
गैरों की बातें अनसुनी हो जाती हैं
लेकिन अपनों की कही हुई बात
रिश्तों की गहराई तक असर कर जाती है ❤️-
छोड़ दी परवाह कि लोग क्या कहेंगे
हम तो तेरे️ थे तेरे हैं और तेरे ही रहेंगे❣️-
ज़्यादा भीगना मत बारिश में
कहीं धुल ना जाए तेरी आँखों का काजल
अगर धुल गई सारी ग़लतफ़हमियाँ
तो सबसे पहले याद हम ही आएंगे
तेरी पलकों से टपकते हर कतरे में
हमारी ही मोहब्बत झलकेगी
और तुझे फिर चैन नहीं मिलेगा…!!-
जब सब कुछ समझ में आने लग जाय..!!
तो उलझन के अलावा कुछ बाकी नहीं रह जाता..!!-
अभी दायरों में पाबंद है हस्ती मेरी
इन दायरों से निकल पाऊं तो
मैं भी जीऊं खुद को❤️-
जमाने से नही तनहाई से डरते हैं
प्यार से नही रुसवाई से डरते है
मिलने की उमंग तो बहुत होती है
लेकिन मिलने के बाद जुदाई से डरते है🥹-
वक्त की धुंध में छुप जाते हैं ताल्लुक भी
बहुत दिनों तक किसी की आँख से
ओझल ना रहिए 😍-