बुराई ढूंढने का शौक हो तो शुरुआत
खुद से कीजिए दूसरों से नहीं
जय श्री राम 🚩-
जय श्री राम 🙏
खुशी खुशी उसे अलविदा कर आई हूं
और आंखों में अश्क छिपा कर आई हूं
एक बाबा को हाथ दिखा कर आई हूं
ख़राब सी किस्मत लिखा कर आई हूं
प्रेम के नियम कायदे सिखाकर आई हूं
उसके कदमों में सिर टिकाकर आई हूं
उसके साथ कुछ वक्त बिताकर आई हूं
खुद को हराकर, उसे जिताकर आई हूं-
मुझे बेवकूफ समझने वाले यकीन मानिए
मुझे वो सब पता है जिसे तुम छुपाने में लगे हो-
बफ़ादार औरत कभी बहस नहीं करती
वो हमेशा चीज़ें ठीक करने की कोशिश करती है-
न जाने कैसे समां जाते है इतने लोग
उस दिल में
यकीनन वो दिल बाजारू होगा !!!-
हमेशा ईश्वर का धन्यवाद कीजिए
तुम्हारी जिंदगी लाखों लोगो से बेहतर है
जय श्री राम 🚩-
उलझनें इस हद तक बढ़ चुकी हैं भीतर मेरे
मरने का इंतजार करती हूं एक और दिन जी कर 💗-
कोई तन से दुखी कोई मन से दुखी
कोई धन बिना रहे उदास
थोड़े थोड़े सब दुखी
सुखी हैं प्रभु के दास🚩🙏
जय श्री राम 🚩-