S. Chandan   (S. Chandan)
36 Followers · 43 Following

Writer
Joined 2 April 2020


Writer
Joined 2 April 2020
27 JUN AT 19:20

जरूरी नहीं कि तुम हमसे बेइंतहा ही इश्क करना
बस जरूरी तो यह है सनम कि
सब की जैसा बेवफाई नहीं करना

-


24 JUN AT 0:57

मोहब्बत किया तो उनकी गलियों में बदनाम हो गये
जरा सी बेवफाई क्या कर लिया हमने
अब तो पूरे शहर में बेवफा बनकर मशहूर हो गए

-


23 JUN AT 1:00

अब क्या करेंगे तेरे इश्क को फ़िर समझ कर
जब रहना ही है बेवफाई के शहर में

-


12 JUN AT 21:46

'शोर' तो बस खाने और पहनने की चीजों की कीजिये
क्योंकि सपनों को साकार करने के लिए...
सुनसान और शांत रातें भी कम पड़ जाती हैं

-


12 JUN AT 21:27

तड़पती हुई इश्क अक्सर शमशान जाती है
क्योंकि जिंदा लोगों की खामोशी
तो बस बेवफाई करवाती है

-


4 JUN AT 1:16

हर बार तेरे शहर में आते हैं इश्क ढूंढने
और जूता पॉलिश करवा कर चले जाते हैं

-


4 JUN AT 0:51

प्रेम, प्रकृति के सौंदर्य जैसा सदैव
विद्यमान रहने वाला एक पल होता है
अगर वो पल गुजर गया
तो कभी प्रेम था ही नहीं

-


23 APR AT 17:20

सुना है
वो कहते हैं कि, हमारी सोच बुरी है
शायद यह भी सही है
क्योंकि बुरे वक्त पर तो काम हम ही आते हैं
और जो अच्छे हैं वो अक्सर
अच्छे वक्त आने का इंतजार किया करते हैं

-


13 APR AT 2:31

अगर आपकी कीमती सोच और सही बातें
किसी को समझाने की कोशिश करती है
तो अपनों के बीच हमेशा आप अकेले रह जाएंगे
क्योंकि यहां अक्सर भीड़ तो
सस्ती चीजे पर और तारीफ करने वाले की लगती है

-


3 APR AT 22:51

मेरा दिल और तेरे घर की गलियां
हम दोनों की हाल ए दास्तां एक जैसा है
जब भी हम दोनों सुकून से रहने की कोशिश करते हैं
कोई आ कर खोदकर चला जाता है

-


Fetching S. Chandan Quotes