जरूरी नहीं कि तुम हमसे बेइंतहा ही इश्क करना
बस जरूरी तो यह है सनम कि
सब की जैसा बेवफाई नहीं करना-
मोहब्बत किया तो उनकी गलियों में बदनाम हो गये
जरा सी बेवफाई क्या कर लिया हमने
अब तो पूरे शहर में बेवफा बनकर मशहूर हो गए-
'शोर' तो बस खाने और पहनने की चीजों की कीजिये
क्योंकि सपनों को साकार करने के लिए...
सुनसान और शांत रातें भी कम पड़ जाती हैं-
तड़पती हुई इश्क अक्सर शमशान जाती है
क्योंकि जिंदा लोगों की खामोशी
तो बस बेवफाई करवाती है-
हर बार तेरे शहर में आते हैं इश्क ढूंढने
और जूता पॉलिश करवा कर चले जाते हैं-
प्रेम, प्रकृति के सौंदर्य जैसा सदैव
विद्यमान रहने वाला एक पल होता है
अगर वो पल गुजर गया
तो कभी प्रेम था ही नहीं-
सुना है
वो कहते हैं कि, हमारी सोच बुरी है
शायद यह भी सही है
क्योंकि बुरे वक्त पर तो काम हम ही आते हैं
और जो अच्छे हैं वो अक्सर
अच्छे वक्त आने का इंतजार किया करते हैं-
अगर आपकी कीमती सोच और सही बातें
किसी को समझाने की कोशिश करती है
तो अपनों के बीच हमेशा आप अकेले रह जाएंगे
क्योंकि यहां अक्सर भीड़ तो
सस्ती चीजे पर और तारीफ करने वाले की लगती है-
मेरा दिल और तेरे घर की गलियां
हम दोनों की हाल ए दास्तां एक जैसा है
जब भी हम दोनों सुकून से रहने की कोशिश करते हैं
कोई आ कर खोदकर चला जाता है-