कितना कठिन सवाल हैं। कैसी लगी लड़की।?
कितना बड़ा कलेजा होता है लड़की के बाप का !-
Rough Note
(@svm)
0 Followers · 2 Following
Joined 27 May 2025
19 JUN AT 22:50
12 JUN AT 20:44
पहले के दूल्हे पान खा कर ससुराल जाते थे।
आज की दुल्हन सुपारी देकर हनीमून पर जाती है।
रिश्ता वही। सोच नई।-
4 JUN AT 0:15
इसी होनी को तो क़िस्मत का लिखा कहते हैं |
जीतने का जहां मौक़ा था |
वहीं मात हुई-
2 JUN AT 20:32
मर्द और घोडे मैदाने में ही अच्छे लगते हैं शादियों में जब से इन्होंने नाचना शुरू किया है...☠️
तब से नस्ले मुजरा करने वाली पैदा होने लगी है💀-
28 MAY AT 9:11
अगर जिंदगी रही
और इजराइल जाने का मौका मिला।
तो जाऊंगा जरूर और ।
वहां की मिट्टी को देखूंगा। की आखिर क्या है ?
उसमें की वहां।
कभी गद्दार पैदा नहीं होते।-
27 MAY AT 20:19
बाप की मेहनत और घर की परेशानी
जिनको याद रहती है लाला।
वो मर्द कभी औरतों के शौकीन नहीं हुआ
करते।-