QUOTES ON #SITAM

#sitam quotes

Trending | Latest
18 JUN 2021 AT 11:05

ये चाहत हमारी कभी कम नहीं होगी
जो की थी मुहब्बत खत्म नही होगी_
यादों में ताजा रहेंगी तेरी बातें
हम फिर मिलेंगे उस जहाँ में_
वहाँ फिर कोई दूरी सितम नही होगी!

-


28 OCT 2020 AT 21:54

मेरा सितमगर मुझको कुछ यूं सताया करता है
जैसे धीवर निर्जल मछली को तड़पाया करता है।

-


7 JUL 2019 AT 16:45


उनका और कैसा सितम देखता मैं,
उन्होंने तो हमे छोड़ने की बात भी औरो से की थी।।

-


28 SEP 2020 AT 11:58

मेरे रहबर....मेरे दिलबर
तू मेरे *इश्क़* की *पैमाइश* ना कर
कर चाहे कितने भी *सितम*
मेरे सब्र की *आजमाईश* तो ना कर

-


13 AUG 2020 AT 16:52

नज़रों ने दिए हैं सारे सितम
बात लफ़्ज़ों से कहाँ हुवी थी

-


1 APR 2019 AT 8:44

उनके सितम के सरहदों...
के पार अब नहीं निकलना है...
उन्हीं की यादों में चिराग बनकर...
अब हमें ताउम्र जलना है...

-


9 MAY 2019 AT 19:08

जो जितना "सितम" देता है...
वो उतना "प्रियतम" होता है...

-


22 JAN 2021 AT 22:57

सितम ढाती रहें , कायनात सारी ।

पर राख़ में न ढलेंगे , हम हैं फितूरी ।

-


18 DEC 2020 AT 20:21

"Sitam to itna hai ki chai n hota
to hum pakka sharaabi hote...!!!"

-


25 APR 2020 AT 18:59

फ़िक्र-ए-सितम में आज ऐसे दर-ब-दर हुए ,
ख्वाब-ए-खुशी ही मिट गई , इस कदर हुए !

छोड़िए ये सुर्ख़ आँखें , ये तो कुछ नहीं
बे-मुहाबा दिल जला , ऐसे असर हुए !!

तल्ख मंज़र देख के हमने हवाओं का
इश्क़ चाहत क्या , सभी से बेखबर हुए !

रंज-ओ-ग़म न पूछिए , अब इस फ़साने का ...
बे-सबब दिल पे सितम तो हर पहर हुए !!

-