वो मिल के बिछड़ा कि यकीं ना आया
भरम इश्क़ का रहा, यकीं ना आया !
सहर से शाम उसे आँख भर के देखा
वो मंज़र बीत गया, यकीं ना आया !!
कि यादों में कैद फिर भी दूर था
वो खफा था मुझसे, यकीं ना आया !
सितारों से घिरा मायूस सा मैं...
वो तन्हा चांद था, यकीं ना आया !!-
Shikha Sharma
(Shikha✍)
1.5k Followers · 3.0k Following
Engineering Student 👩🎓
Wish me🎂29th August
😍 I love singing 🎤
🎶 Music lover 🎵🎸
Wish me🎂29th August
😍 I love singing 🎤
🎶 Music lover 🎵🎸
Joined 14 January 2020
14 MAR 2022 AT 19:14
27 APR 2021 AT 0:22
ये ज़ख़्म—ए—तमन्ना , है तेरी निशानी
मेरी खामोशियां कहती रहीं मेरी कहानी ।
अब सूरत—ए—हाल न पूछ ऐ बेखबर ....
तू ज़रूरी था मुझे, जैसे प्यासे को पानी ।।
-
23 APR 2021 AT 14:14
दुआ देते रहे उस शख़्स को ,असर होने तक
दिया उम्मीद का जलता रहा सहर होने तक ।
न खंजर चलाई उसने न दिल तोड़ा मिरा....
पैमाना ज़ाम का देता रहा, ज़हर होने तक ।।
-
9 AUG 2020 AT 22:42
न शिकवा किया कभी न शिकायत की,
और फ़िर कुछ यू खामोश हुए...
कि अन्जान हो गए !!
-
27 MAY 2020 AT 18:55
When I got this msg, "You have used 90% of your daily 1.50 GB high speed internet "
Le me*-
17 MAY 2020 AT 23:45
Din bhar📱chla k bore ho gyi thi
Socha koi dhang ka kaam hi kr lu-
16 MAY 2020 AT 20:14
Pure YQ pe idhar se udhar uchhalte rhte ho
Kabhi meri profile k bhi chakkar lga liya kro-