Jab sab ek ek karke saath chodh
Jaate h....
ME 👇
-
लक्ष्य पर पकड मजबूत बनाये रखना
क्योकि,
यहाँ सपनो को जोडने वाले कम
तोडने वाले ज्यादा मिलेंगे ।-
धूप कितनी भी तेज़ हो ।
लेकिन कभी समुंद्र नही सुखा सकती ।
अगर हौसले मजबूत हो तो,
मंज़िल कभी नही डगमगा सकती ।
-
दुर्भाग्य है हमारा ऐ ज़िन्दगी
क्योकि यहाँ लोग
रिश्तो का सदुपयोग करने से पहले
उनका दुरुपयोग करना सीखते है ।-
....... #Sidnaaz_एक_habit.......
________________________
दिलों में यूं बसकर ,
हमारी आदत बनकर ,
हाथ कुछ एसा छुड़ाया की ,
हमें अधूरा ही नहीं वीरान भी
कर गया ,
पसंद तो हमारी रोज़ बदलती हैं पर ,
वो habit बन चुके थे। भुलाए नहीं भूलाते ।
अधुरी कोई कहानी नहीं होती,
बस किरदार छोटे होते हैं।
........अधूरा कुछ नहीं होता.......
__________________________-
बड़ी बेवक्त है बड़ी बेरहम
ये मौत है यारों ये बड़ी कमबख्त है,
ये ना शोहरत देखती है, ना नाम देखती है ना ही इंसान देखती है,
ये मौत है यारों ये बड़ी कमबख्त है।
ये ना दिन देखती है ना ही शाम देखती है।।।
ये मौत है यारों ये बड़ी कमबख्त है।।।
................................
साहिल श्रीवास्तव
"Om Shanti"-
Mai Tuta hua Saaz hoon
Tu meri awaj tha....
Likhi thi jhan Zindagi
Tu meri kitab tha....
(Touching the soul💜)
Lines from the song #BhulaDunga ....
-
किसी ने बताई ही नहीं
मेरी बुराइयाँ मेरे मुँह पर
फिर मैं बदलता गया
बदलता गया
और बुरा बन गया-