मुश्किल वक्त से क्या गिला,
गिरकर संभलने की तालीम इसी ने दिलाई है ।
-
Nancy Nakoti
(Nancy Nakoti.(DarK ink..)
97 Followers · 17 Following
Be the better version of yourself....
Joined 14 July 2019
1 AUG AT 14:40
कहना कितना आसान होता है,
कुछ चीजें मगर भूली कभी नहीं जाती,
गुजरते वक्त साथ घुल जाती हैं हम में
बड़ी गहराई से ।
हर बात भुलाई नहीं जाती,
हर याद मिटाई नहीं जाती ।-
8 JUN AT 23:35
खामोश होती है,
इतनी खामोश की मन का सारा शोर बिल्कुल साफ सुनाई देता है ।
-
12 MAR AT 19:00
ये तो चिड़िया ही जाने
हम तो अपने ही दिल का न जान पाए हैं
जाने कितनी ही बार,
चिड़िया क्या सोचती है चिड़िया ही जाने ।-
8 MAR AT 14:31
तू अपने मन की पुकार सुन ।
अपने ख्वाबों को दे उड़ान,
तू सफलता की राह को चुन ।
-
7 MAR AT 20:56
समय की कर लो कद्र ये लौट कर नहीं आता,
जो निकल गया हाथ से वापस वो घर नहीं आता,
वक़्त सबसे अनमोल है वापस लौट फिर बीता सफर नहीं आता।-