तुमने ही कहा था एक शब्द ना लिख पाओगे
आ देख तेरी अधूरी मोहब्बत ने शायर बना दिया
IG|roohaanealfaaz — % &-
क्या कहा लेखक हो??
गैरों के दर्द को,अल्फाज़ तुम बना देते हो!!
अपनी लिखाई में छुपे ,गैरों की "दुहाई"तुम बता देते हो!!
तड़प से ले कर तड़पन तक का हाल तुम सुना देते हो!!
तुम्हे किस बात की फ़िक्र हैं?
चलो माना................
लाखो पन्नो के बीच एक दर्द तुम्हारा भी होगा,
पर किसको पता ये पन्ना तुम्हारा ही होगा????!-
ये इश्क की चाशनी में डूबे लोग
अक्सर खुशियों को भूल जाते हैं
ए-इश्क तू इतना अच्छा भी नहीं
जितना ये, शायर लोग बताते हैं-
मेरी ज़िन्दगी की सुबह भी तु शाम भी तु,
मेरी ज़िन्दगी का सबसे अहम हिस्सा भी तू,
मैं रहूं या ना रहूं,
मेरी ज़िन्दगी का आज भी तू कल भी तू-
Koyi shayar banta hai dil tutne ke baad
Aur koyi dil tudwata hai shayar banne ke liye...
Par dard to dono hi likhte hai..-
Bazar Hai Ye Duniya,
Aur....
Kharidaar Hum He,
Hum Bahot Kuchh,
Chahte He Pana
Magar Dena Chahte,
Bahot Kam He...-
बचपन भी क्या दिन थे,
ना गम थे ना किसी ओर दुनिया में हम थे,
माना हम यूं देखते- देखते ही कब जवां हो गए,
पर ना जाने अब हम किस दुनिया से खफां हो गए।
-
हम जुदा हो जाए,
हमे छोड़ कोई ओर तुम पर फिदा हो जाए,
ये तो रब की ही मर्ज़ी होगी तभी हम मिले थे,
वरना हम भी कुछ यूं ही इशक से गिला हो जाए।
- अवनीश यादव
-
हमने कभी सोचा न था,
तुझे याद करते करते पन्ने कोरे रह जायेंगे।-