कि चेहरे पर उदासी और दिल पे उनका नाम था,
निगाहें ढुंढ रहीं जिसके लिए मैं गुमनाम था,
कि चेहरे पर उदासी और दिल में उनका नाम था,
वो फेयरवेल का दिन हमारे लिए बड़ा इम्तिहान था,
कि वो फोटो में smile ना थी,
क्योंकि हमारे लिए कोई आई ना थी,
कि उन्हें देखने उनके रास्ते से कई बार गए हम,
जिनके लिए कभी कभी पल पल बेकरार हुए हम,
कि लोग कहते हैं मुझे कि तू उसे याद नही होगा,
सच बताओ क्या हमारे बीच अब बात नही होगा।।
Thank You ❤️❤️
-
मत चल उन राह पर जिन पे सब जाते है,
चलना है तो चल उन राह पर जिन पे सैनिकों के शव जाते है।-
ना मोहब्बत की इंसान से ना किसी भगवान से है,
हमे तो मोहब्बत हम सब की मा हिन्दुस्तान से है।-
हम उनकी डायरी लेकर बैठे थे और वो हमे जानती भी ना थी,
पूरी क्लास उने भाभी कहती और वो हमे पहचानती भी ना थी,
माना ये एक तरफा प्यार भी बड़ा कमाल होता है,
एक तरफ जान तो दूसरी तरफ अनजान होता है।-
पिता पर कुछ शब्द -
बिन बताए हर ख्याब पूरा करते है,
थका हारा सुबह नहीं सिर्फ शाम को दिखते है,
वो ना ही अपना प्यार दिखलाते है ना ही जल्दी बताते है,
बस हमारे कहते ही वो अपना सारा ख्याब छोड़ आते हैं।-
बिना उसके परेशान हो जाता हूं मैं,
वो न दिखे तो बिन पानी के जान हो जाता हूं मैं,
वो ना ही मेरा इश्क़ और ना ही मेरा प्यार,
बस उसके प्यार को सब कहते प्यार से मेरी मा का दुलार।-
पिया मैं था पिलाई वो थी,
बेवफा मैं था बेवफाई वो थी,
अरे हम तो दो जिस्म एक जान थे,
पर मरा मैं था जिया वो थी।
-
इश्क़ ने कमबख्त हमे निकमा कर दिया,
वरना आदमी तो हम भी काम के थे,
पूछना है तो उस हसीं से पूछो जिससे हमने कभी प्यार किया था,
अरे वो भी कितना रोयी होगी जब उसने मुझे इनकार किया था।-
तेरी बेवफाई ने मुझे शायर बना दिया,
तेरी तनहाई ने मुझे प्यार में कायर बना दिया,
अब तो तेरे चेहरे की वो हसी भी मेरे लिए फीकी - सी पड़ने लगी,
इसलिए तो तू साइकिल और मै तेरे साइकिल का टायर रह गया।
-