kajal kumari💕   (Kajal)
1.6k Followers · 383 Following

quotes is my life and instagram id classy.1girl
Joined 30 November 2019


quotes is my life and instagram id classy.1girl
Joined 30 November 2019
24 MAY AT 10:44

✒️स्याही से लिख कर अपनी बातों को📝!!!!!
दफ़न कर दो अपने जज्बातों को💔..............



-


26 JAN 2022 AT 17:59

"हमसफ़र" की तलाश में निकले थे .....,
अब तो बस "सफ़र" बाकी हैं!!!!!!!

-


26 DEC 2021 AT 10:05

LOVE DEMANDS = alone life,Compromise for all setuation,depression,all dreams break, heart break , being away from family,being away from friends and last most important being away from life...............

-


28 NOV 2021 AT 20:28

पूछे कोई तो हाल ए दिल बताउं??
टूटे ख्वाबों की बातें "मैं"किसको सुनाऊँ!!
खामोश सी हो गयी हूँ, अंदर के शोर से...
अब कोई पूछे भी तो हाल ए दिल किसको सुनाऊँ!!

-


8 OCT 2021 AT 7:13

SINGLE life is the BEST life😎🤏🏻

NO "restrictions" NO "distractions"

ONLY one REACTION to the ACTION🤟🏻🤟🏻🤟🏻🤟🏻

-


20 SEP 2021 AT 12:46


खुद को बचाना,,
दूसरों को फंसाना!!

-


17 SEP 2021 AT 9:22

EXPECTATIONS तुम रखो तो थोड़ी मुझे भी रखने देना...
नाराज़ तुम हो,तो ज़ाहिर मुझे भी करने देना!!
रूठ जाओ कभी,तो मना लूंगी मैं,
बस रुठने का मौका मेरे पास भी रहने देना!!

दोस्ती के रिश्ते यु ही खत्म नहीं होते.....
एसी भी नाराज़गी क्या जो दोस्ती भुलाए बैठे हो????
दोस्ती थी भी या दोस्ती की चादर ओढ़ाएं बैठे हो?????
कहते हैं जहाँ दोस्ती होती हैं,
वहा नाराज़गी की कोई जगह नहीं होती!!

EGO OR SELF-RESPECT के साथ तो रोज ही जीना हैं,
वो जीना भी क्या जीना जो दोस्तों के बगैर जीना हैं!!
भूल कर सारे शिकवे गिले आओ एक काम करते हैं,
फिर से दोस्ती की एक नयी शुरुआत करते हैं....

-


16 SEP 2021 AT 10:13

हम बुरे हैं जनाब तो बुरा रहने दो,,
काँटा बन कर, हमें चुभा रहने दो!!
क्यों करते हो तारीफ़े मेरी बेसुमार तुम???
हम तो झूठे हैं जनाब,तो खुद को "सच्चा" रहने दो?????

-


13 SEP 2021 AT 9:37

स्मार्टफोन की दुनिया में
ये कैसा "शोर" आ गया हैं....
अपनों के पास अपनों के लिए वक़्त नहीं
ये कैसा "दौर" आ गया हैं??????


-


10 SEP 2021 AT 20:03

सच्चाई दिख नहीं सकती बनावट के रिश्तों में,,
मोहब्बत बिक नहीं सकती इबादत की किस्तों में,


-


Fetching kajal kumari💕 Quotes