QUOTES ON #SHISHYA

#shishya quotes

Trending | Latest
13 DEC 2021 AT 23:53

चलो शागिर्द बन जाते हैं हम इस ज़िंदगी के क्योंकि इससे बहुत कुछ सीखना बाकी है अभी।।

-


11 AUG 2020 AT 6:34

If you are the guru then your imagination must be your shishya...
Let it go and explore the world...
It'll surely bring a gift for you...

-


5 JUL 2020 AT 16:16

मुझ माटी को आकार देने वाले, कुम्हार हो आप,,
गंतव्य तक पहुंचाने वाली, राहों के आधार हो आप,,

हर हाल में सौरभ की सीख देते, गुलज़ार हो आप,,
मुझ अनकही रचना को ख़लक़ तक, लाने वाले गीतकार हो आप,,

परोपकार हेतु पड़ने वाली, छैनी पर हथौड़ी की मार हो आप,,
अच्छे बुरे का बोध कराते, जीवन का मिटाते अंधकार हो आप,,

शीला को तराश कर निराकार से, साकार बनाते शिल्पकार हो आप,,
अज्ञानी के मन में ज्ञान की ज्योत, जलाते तेल का भंडार हो आप,,

पग-पग साहस बढ़ाते, मुश्किल घड़ी में सलाह देते, सलाहकार हो आप,,
कभी नीम सी कड़वी डांट, तो कभी शहद सा मीठा प्यार हो आप,,

उज्जवल भविष्य की ओर ले जाते, हुए कश्ती के पतवार हो आप,,
मेरे जीवन को मिला ईश्वर का दिया, श्रेष्ठ आशीर्वाद हो आप,,

मुझे गर्व है आपकी शरण में रहकर, शोभा को चार चांद लगाते अलंकार हो आप,,
हर नई कोशिश में, आफताब की तपिश में, छांव देते वृक्ष सदाबहार हो आप,,

ब्रह्मा, विष्णु, महेश व अनंत विकल्प, ईश्वर के अवतार हो आप,,
सदा आपकी आभारी रहूंगी, मेरे लिए पूज्यनीय बारंबार हो आप,,

कामना है गुरु रुप में मेरे हर जन्म, में हर बार हो आप,,
हर बार हो आप....
🙏🙏🙏🙏🙏✍️✍️✍️

-


5 JUL 2020 AT 9:50

गुरु में अगर गुरुर आ जाये
तो फिर वो गुरु कैसा...!



शिष्य में अगर शिष्टाचार न हो
तो फिर वो शिष्य कैसा...!

-


19 NOV 2020 AT 13:40

Who I am ?
I don't know the answer to this question,
But what I am if you ask ?
I will say I am a devotee,
Devotee of life and my Guru.

-


30 OCT 2019 AT 12:37

Oh fool, why are you attached to the body and mind,
Come mingle with me,
And know existence in a totally different way.

-



🕉️

गुरु "गुरु" के शिष्य हैं,
"गुरु" गुरु के ब्रह्म !
गुरु वचन में सत रहे,
गुरु आदि परब्रह्म !

-


28 DEC 2020 AT 14:17

If you want to touch others life,
In a transformative way,
Then you must make sure that,
You settle your mental muddle,
And become life itself.

-


25 NOV 2020 AT 18:47

Death

Hold relationship
with many,
But when death comes,
No one will come
with you,

Become successful and rich,
But when death comes,
Nothing will come with you,

But when you find a true Guru,
He will be there for you,
Beyond the realms of
body and mind,
Just to do the last thing.

Shambho

-


24 JAN 2020 AT 23:19

चरण परे जोंही मेरे विद्या के पावन भुवन पर
दौरे आए शागिर्द शिश झुकाए हाथ मिलाए
अपनापन स्नेह पा हृदय तृप्त हो आए
गुरु की गरीमा में वो चार चाँद लगाए
हो सफल हर डगर जीवन की उन शागिर्द का
जो अपने शिक्षक को अपनी पहचान बताए

-