Raaz ke Alfaaz  
45 Followers · 56 Following

read more
Joined 31 May 2020


read more
Joined 31 May 2020
29 MAR 2021 AT 10:08

बीत गया वक्त पर ख्याल बाकी है
करने है तुझसे कुछ सवाल बाकी है

बचा कुछ नही बस तेरे नाम से लिए
तेरे हिस्से का वो गुलाल बाकी है

-


13 MAR 2021 AT 8:06

फिर दिल लगाना है हबीब से,
अरसा हुआ मौत को देखे करीब से।

-


9 MAR 2021 AT 22:21

सुबह ठहरी है मेरी रातें चल रही है
दरमियां जो कुछ भी था हमारे,
धीरे-धीरे सब जल रही है...

-


1 MAR 2021 AT 22:43

महफूज़ था शाम तलक मैं,
और फिर रात हो गई
डर था मुझे,
जिस बात का वहीं बात हो गई

शाम तक जो मेरे साथ थी,
रात होते ही,
वो किसी और के साथ हो गई
सूखा था सिरहाना मेरा,
और फिर आंसुओ की बरसात हो गई

-


26 FEB 2021 AT 18:01

जो तुझसे इश्क़ कर बैठे
थे जमाने भर की खुशियां समेटे,
था ग़लत मैं,
गूरुर हुआ सफ़र का मुझे,
फिर भटके ऐसे की कभी ना लौटे

तुम्हे मेरी फ़िक्र ही नही,
और हम बेवजह ही तुझपे मर बैठे
ग़लती कर बैठ,
जो तुझसे इश्क़ कर बैठे ।


-


11 FEB 2021 AT 8:30

ये इश्क़ का सौदा भी बड़ा अजीब है,
पहले दिल देते - लेते हैं, फिर तोड़ देते हैं।
अजनबियों से जरा संभल कर यारो,
ये पहले रिश्ता जोड़ते है फिर छोड़ देते है।।

-


7 FEB 2021 AT 15:13

.
.
.
.
.
.
.
कहा ना.... था !!!

-


7 FEB 2021 AT 12:22

कदम बढ़ाओ, शुरुआत तो करो
वो सामने बैठा है इश्क़ तुम्हारा,
तुम गुलाब दो, इज़हार तो करो...

इकरार या इन्कार, ये मर्ज़ी हैं उनकी
पर उनसे अपनी दिल की बात तो करो
कदम बढ़ाओ, शुरुआत तो करो...

-


5 FEB 2021 AT 14:47

तेरे बिन सब खाली खाली सा लगता है...
जवाब मुक्कमल है सभी फिर भी,
तेरा न होना एक सवाली सा लगता है...

मिलना तेरा बिछड़ना तेरी, किस्मत मेरी,
मैं इश्क़ करूँ, तु भी करे ये जरूरी तो नही...
फिर भी,
तेरा देखकर भी ना देखना तकलीफ देता है...


-


3 FEB 2021 AT 14:43

पर मेरी यादें तुम्हारे साथ रहेगी
लौट चलो वापस ये तुमसे कहेगी

बेचैन सिर्फ मैं ही नही रहूँगा
तुम भी मेरे बगैर नही रह पाओगे
एक दिन लौट के वापस आओगे
ये जुदाई तुम कब तक सह पाओगे



-


Fetching Raaz ke Alfaaz Quotes