बीत गया वक्त पर ख्याल बाकी है
करने है तुझसे कुछ सवाल बाकी है
बचा कुछ नही बस तेरे नाम से लिए
तेरे हिस्से का वो गुलाल बाकी है-
तेरे बाद, तेरे होने का एहसास अभी बाकी है!
♐ Yo... read more
सुबह ठहरी है मेरी रातें चल रही है
दरमियां जो कुछ भी था हमारे,
धीरे-धीरे सब जल रही है...-
महफूज़ था शाम तलक मैं,
और फिर रात हो गई
डर था मुझे,
जिस बात का वहीं बात हो गई
शाम तक जो मेरे साथ थी,
रात होते ही,
वो किसी और के साथ हो गई
सूखा था सिरहाना मेरा,
और फिर आंसुओ की बरसात हो गई-
जो तुझसे इश्क़ कर बैठे
थे जमाने भर की खुशियां समेटे,
था ग़लत मैं,
गूरुर हुआ सफ़र का मुझे,
फिर भटके ऐसे की कभी ना लौटे
तुम्हे मेरी फ़िक्र ही नही,
और हम बेवजह ही तुझपे मर बैठे
ग़लती कर बैठ,
जो तुझसे इश्क़ कर बैठे ।
-
ये इश्क़ का सौदा भी बड़ा अजीब है,
पहले दिल देते - लेते हैं, फिर तोड़ देते हैं।
अजनबियों से जरा संभल कर यारो,
ये पहले रिश्ता जोड़ते है फिर छोड़ देते है।।-
कदम बढ़ाओ, शुरुआत तो करो
वो सामने बैठा है इश्क़ तुम्हारा,
तुम गुलाब दो, इज़हार तो करो...
इकरार या इन्कार, ये मर्ज़ी हैं उनकी
पर उनसे अपनी दिल की बात तो करो
कदम बढ़ाओ, शुरुआत तो करो...
-
तेरे बिन सब खाली खाली सा लगता है...
जवाब मुक्कमल है सभी फिर भी,
तेरा न होना एक सवाली सा लगता है...
मिलना तेरा बिछड़ना तेरी, किस्मत मेरी,
मैं इश्क़ करूँ, तु भी करे ये जरूरी तो नही...
फिर भी,
तेरा देखकर भी ना देखना तकलीफ देता है...
-
पर मेरी यादें तुम्हारे साथ रहेगी
लौट चलो वापस ये तुमसे कहेगी
बेचैन सिर्फ मैं ही नही रहूँगा
तुम भी मेरे बगैर नही रह पाओगे
एक दिन लौट के वापस आओगे
ये जुदाई तुम कब तक सह पाओगे
-