QUOTES ON #SHAGIRD

#shagird quotes

Trending | Latest
11 AUG 2020 AT 19:33

यूँ आज ग़म में डूबा हुआ हूँ मैं
पता नहीं आज क्यों खुद से रूठा हुआ हूँ मैं
वह मेरा गुरु-ए-शायर पता नहीं क्यों रूठ गया है मुझसे

"मानो आज दीपक की ज्योति का साथ छूट गया।"

वो कहते थे
"बुलाती है मगर जाने का नई
यह मौत है साहब डर जाने का नई
गुरु-ए-शायरी के दीये यूँ हमेशा जलते रहेंगे।
साहब इंदौरी नाम छोड़कर गए हैं अपना
शागिर्दो और प्यारो घबराने का नई।"

"वो कहते थे कि चांद पागल है,
अंधेरे में निकल पड़ता है।
साहब आपकी शायरी में पागल हैं हम
कोई हमें उस वक्त परेशान करे तो
साहब राहत-ए-शायरी में खलल पड़ता है।"

-


13 DEC 2021 AT 23:53

चलो शागिर्द बन जाते हैं हम इस ज़िंदगी के क्योंकि इससे बहुत कुछ सीखना बाकी है अभी।।

-



उसके quotes पढ़ कर हम उसके शागिर्द हो गए ,
हम उसके चाहने वालो की कतार में शामिल हो गए

-


12 JUN 2021 AT 12:14

छोड़ गये शागिर्द वो अपने पीछे
जो मेरी हालत का बखान ख़ूब करता है

-


29 OCT 2020 AT 16:17

Ishq ke shagird to Yaha lakho hai,
Dard ka magar, Adad koi Ustad Nahi..

Bada asan hai muhabbat ki laffazi Karna,
Dard Ka tazkeera BHI unko Yaad Nahi..

-


25 JUL 2018 AT 23:40

उसकी yaado ke shahgird थे hum
Khud से jyada ज़ोर chlta tha unka hum pr

-


29 SEP 2018 AT 12:44

बेवफाई की तालीम देकर मुझे ...
मुझसे वफा की उम्मीद करने लगे ।।
वो भले ही गुरु कच्चे रहे ...
हम शागिर्द पक्के होने लगे।।

-


13 DEC 2022 AT 20:07

ISHQ KE MAQTAB
MEIN WOH SHAGIRD
RAHA HAI HUMARA

EK NA EK DIN NAAM
JARUR ROSHAN
KAREGA HUMARA

MUJHASE NA NIBHA
SAKA MAGAR KISI OR
SE TO FARMAYEGA

BEMISAAL ISHQ HOGA
WO MAGAR HUM JAISA
KADARDAAN NA PAYEGA

💔💔💔💔💔.........

-


1 SEP 2017 AT 23:01

मौत के शागिर्द हुआ करते थे सनम बेवफ़ा,
सिखाया हमें भी मरना उन्होंने, बेवफाई करके।

-



ज़िंदा है पर जान कहाँ है
लोगों में ईमान कहाँ है

मैं तेरा शागिर्द बना हूँ
ए ग़ालिब, दीवान कहाँ है

जो दुनिया समझी है मुझको
वो मेरी पहचान कहाँ है

जितने भी हैं सब अपने हैं
दिल में अब मेहमान कहाँ है

दौलत वाले डर कर जीते
झुग्गी में दरबान कहाँ है

सब इल्ज़ाम तुझे दे दूँ मैं
मेरे वो अरमान कहाँ है

हैं उसमें लाखों ख़ूबी पर
मेरी वाली शान कहाँ है

पा कर होता बोझा भारी
खोने में नुक़सान कहाँ है

-