इतनी कड़वाहट जाने कहाँ से लाते ये लोग ?,
हमें तो रहीम की सेवईं खाने से फुर्सत नहीं ।-
खीर - सेवइयों की ना कोई उम्मीद है,
तुम सा कोई चाँद दीख जाये,
हमारे लिए ईद है.-
This is for all yqquote's writers on dhanteras🌼 ऐसे ही मीठा मीठा लिखते रहो
-
मैं इफ्तार पार्टी सा, वो सहरी की अज़ान।
मैं हर नमाज़ की दुआ सा, वो जुम्मे की नमाज़।
मैं ईद की सेवइयों सा, वो ईद का चाँद।
मुबारक हो आप सभी को, ये ईद का त्योहार।-
खीर-सेवईयों की ना कोई उम्मीद है,
तुमसा कोई चाँद दिख जाये,
बस हमारे लिए ईद है.-
Biryani ki khushbu,
sevaiyon ki mithaas ke saath
Aaiye karte h EID ka aaghaaz.
Happy Eid-Ul-Adha.-
जज़्बात से जुनून तक की जो मेरी दास्तां है!
नूर और इनायत का एक हसीन कारवां है!!
मेरे नज़्म में जो सेवइयों की मिठास आती है!
वो बस उन्हीं लम्हों का एहसास-ए-बयां हैं!!-
अच्छा! सेवईयाँ बन गई???
ये क्षीर-ख़ुरमा तो बड़ा लाजवाब दिख रहा है...
पर इसका स्वाद कुछ अलग है,
वो पहले वाला अपनापन कुछ कम है...
जानते हो? आज शहर से बाहर वाले वृद्धाश्रम गई थी...
वहाँ की सेवईयों में अम्मा के हाथों जैसा ही स्वाद था...
अम्मा की ममता....... जैसा ही अपनापन भी.......-