Ritika Saini  
51 Followers · 9 Following

Joined 26 March 2020


Joined 26 March 2020
28 MAR 2020 AT 18:40

कभी दिल में तो झांको हमारे,
सूरत सब की अच्छी नहीं होती।
जिस तरह हज़ारों काँटे मिलने पर भी ,
गुलाब की खुशबू कम नहीं होती।

-


8 MAR 2021 AT 18:00

कभी दुर्गा, कभी लक्ष्मी मानी गई,
पर कभी मन्नतों में नहीं माँगी गई।

-


19 FEB 2021 AT 11:57

पुकारा करेंगे तुम्हें दिन रात,
तुम किसी भी दिल में घर कर लो।
स्वीकारा है मैंने तुम्हें हर बार,
जाओ तुम एक ये गलती और कर लो।

-


23 DEC 2020 AT 11:08

अपने अंदर झांक कर देखा,
तो अक्स तुम्हारा मिला।
मैं दुनिया में तुम्हें ढूंढने निकला,
हर शख्स में चेहरा तुम्हारा मिला।

-


16 DEC 2020 AT 11:32

मौत से डर नहीं,
हम ज़िंदगी से डरते हैं।
मौत के अंधेरे में तो अकेले चले जाएंगे,
ज़िंदगी की रौशनी में तेरा साथ हो बस यही दुआ करते हैं।

-


3 DEC 2020 AT 15:35

तुम्हारे साथ होने से तो जिंदगी भी हसीन है,
फिर मौत तो क़यामत लाएगी ही।

-


2 NOV 2020 AT 23:23

तुम्हारे बड़े से दिल के घर में,
मुझे सिर्फ एक कमरे का किराएदार नहीं बनना।
जहाँ हर महीने चुकानी पड़े किसी रूप में कीमत...
जाओ, मुझे ऐसा प्यार नहीं करना।

-


25 OCT 2020 AT 12:27

कभी इन रास्तों पर मेरा हाथ थामा था तुमने,
उस मोड़ पर हमारी पहली बात हुई थी।
इस पेड़ के नीचे तुमने पहली मुलाकात की थी मुझसे,
और हमारी हर एक नियत पाक साफ हुई थी।

-


17 OCT 2020 AT 23:04

तुम को भूल गया है दिल,
कि अब तुम आज़ाद हो।
मैं तुम्हारे लिए कुछ नहीं,
पर तुम मेरे लिए अज़ाब हो।

-


13 OCT 2020 AT 10:16

मुझसे जब नज़रें चुराते हो,
क्या अपना प्यार छुपाते हो?
सुनो, मेरी धड़कन भी तेज़ होती है,
जब तुम मुझे देख कर नज़रें झुकाते हो।

-


Fetching Ritika Saini Quotes