उजाले, अंधेरे, महफिलें,
कुछ देखते भी नहीं हैं,
ख्वाबों पर भी कोई GST होनी चाहिए.-
राष्ट्र सर्वोपरि 🇮🇳
"THERE IS SOMETHING COOL ABOUT BEING STEALTH CLASSIC."
उजाले, अंधेरे, महफिलें,
कुछ देखते भी नहीं हैं,
ख्वाबों पर भी कोई GST होनी चाहिए.-
दिल की दुनिया अबके ये खता करे,
खुदा उसे थोड़ी मोहब्बत अता करे,
जब आये होश वो भागती फिरे,
मैं हूँ कहाँ वो ये पता करे.-
अब दिन को तो रात मत कर,
मेरे दिल पर यूँ आघात मत कर,
ओ मेरे दोस्त,
मेरे सामने ये महबूब की बात मत कर.-
दिल मिलने दो अदावत मत करो,
मैं मोहब्बत के लायक आदमी हूँ,
मुझसे सियासत मत करो.-
मेरी आँख ने दो आँसू गिराये हैं,
यू समझो,
मरे हुए रिश्ते की लाश पर फूल चढ़ाए हैं.-
टूटे बिखरे पड़े हैं रिश्तों के पत्ते,
बेवक्त कोई ओले गिरे होंगे इनपर.-
अजीब ख्वाहिशें टहनियां झूल रही थी,
हमने दिल के दरख्त गिरा दिये.-