एक समंदर है जो मेरे काबू में है,
और एक कतरा है जो मुझसे संभाला नहीं जाता....
एक उम्र है जो बितानी है उसके बगैर,
और एक लम्हा है जो मुझसे गुज़ारा नहीं जाता !!
Gulzaar!!-
उनके ज़हन में दोबारा शुमार होने का दिल तलबगार है!
पुरानी यादों को नई ताज़ा करने का नाम ही शायद प्यार है!!
-
Girne lago tabhi
sambhalna hota hai!
Jab dhime hone lago,
tabhi tej chalna hota hai!!-
तुम्हारे दीवानों की भीड़ का हिस्सा हो जाए!
तुम्हे कतरा भर याद रहें वो किस्सा हो जाएं!!
टूट कर भी तेरी ही सूरत की नुमाइश करे,
काश की कम से कम वो शीशा हो जाएं!!-
दोस्ती की दाल में जो मारा मैने इश्क का तड़का!
माशूक ने दाल खानी छोड़ दी वो ऐसा भड़का!!-
Sad love story!
उसे मूंह फूलने का बड़ा शौख था!
और मुझे मूंह पिचकना कभी आया नहीं!!-
सांस जो थकान के बाद आए महसूस होती है!
वैसे हीं,
अच्छा जो बुरा के बाद आए महसूस होता है!
नहीं तो अच्छा सब के साथ होता है जैसे सांस सब लेते है!!!-
उसकी तलब जो आज भी शुमार है मुझमें!
मेरे ज़हन का उस से कोई तो वास्ता होगा??
मैने गलती से उसका नक्शा खो दिया है मगर,
उस तलक पहुंचने का कोई तो रास्ता होगा?
-
एक छोटी सी मोहोब्बत हमें उनसे भी है!
उनकी तस्वीर भी देख कर नींद अच्छी आती है!!-
हमने अपना दिल निकाल कर उनकी हथेली पर रख दिया!
और वो अपनी हथेली भी आगे करने से कतराते हैं!!-