आँसू मेरी आँखों में है
और लोग कहते हैं
दिल उसका टूटा है
तन्हा में रह गयी इस भीड़ में
और लोग कहते हैं
उसको न सताओ वो अकेला है-
Bss bhut hua
Ab pyar kisi ko jatana nahi
Mar jaunga ghut ghut ke
Ab kisi ko satana nahi-
Dekho Yaar.....
Ye Jo Tum Sata Rahi Ho,
Ye Tumhara Pyaar Hai Ya
Kuch Aur Bta Rahi Ho?-
कोशिशें नाकाम करती हूँ उन्हें भुलाने की
वो ढूंढ लेता है नई तरकीबें मुझे सताने की
........................................................-
तुझे सब आता है मेरे यारा ,💏
मुझपर हक जताना भी ,
और मुझे यूँ सताना भी..!!!!-
तुम्हें कुछ सच बतायेंगे नहीं,
अपनी चाहत में रुलायेंगे नहीं।
इश्क़ हो या हो मुहब्बत तुमसे,
दिल कभी तुमसे बहलायेंगे नहीं
बेबस हम हद से ज्यादा भी हो,
तुमको इन बातों से सतायेंगे नहीं।
दिल के दर्द को हम ही झेलेंगे तन्हा,
इस दर्द में तुमको साथी बनाएंगे नहीं।
इश्क़ किया, आँखों को मूंद लिया मैंने,
तस्वीर तुम्हारी किसी को दिखाएंगे नहीं...-
तुम भी कमाल करते हो
यूँ धड़कनों की मेरी इस्माल करते है!
रंग के हमें मोहब्बत के रंग में
अब कैसे हुई मोहब्बत सवाल करते हों!
तुम गुस्ताखियां बार बार करते हो
रुला कर हमें फिर इज़हार करते हो!
मिलता क्या है हमे यूँ सताने में तुम्हे
मोहब्बत ही कि है या खिंलवाड़ करते हो!
समझ जाओ अब भी इश्क़ खेल नही है
कल खो देंगे हमें जो ऐसे हमे नज़र अंदाज़ करते हों!
हँसी चेहरे की तुमसे है , ज़िन्दगी तुमको माना है
चले गए अगर हम तो बताओ किसको अपना कहते हो!-
ऐ दिल रोक ना मुझे और तरकीबें लगाने दे,,
इस बार उसे जी भर के सता लेने दे.......।।-
Har barish aaj v purani yaad dilati hai,
Ye yaade har din naya sa kr jati h,
Fir ho na jaye juda hum ye baat satai h,
Aur yehi baate sochte sochte,
Fir teri yaad aa jati hai...-