QUOTES ON #SARKARINAUKRI

#sarkarinaukri quotes

Trending | Latest
9 JAN 2020 AT 18:15

Look Doesn't Matter If You Have A Sarkari Naukari.

-


24 JUN 2020 AT 15:20

दिल ये चाहता है की शादी कर लूँ,
समाज इस इन्तेज़ार में है की कोई सरकोरी नौकरी हो जाए..

-


20 JUN 2021 AT 18:50

आज पता चला रंग मोहब्बत के हजार है
अबतक जिन्हे हमारी इजहारे मोहब्बत से इनकार था।
आज वो अचानक से हमारे सामने आई और कही
बाबू हमको आपसे बचपन से प्यार था।
अब यकीन कर लूं उनकी इन फरेबी बातों पर या,
यूं कहूं की सब हमारी सरकारी नौकरी का कमाल था।

-


30 SEP 2021 AT 22:00

उमर का तकाज़ा सब छोड़ कर,
हर लड़का अपनी जवानी झोक रहा है...
कि कहीं मिल जाए एक सरकारी नौकरी,
इसी उम्मीद में खुद को तोड़ रहा है.....💔💔

-


5 SEP 2020 AT 17:36

" बेरोज़गार की आवाज़ "

देश की शक्ति का आधार है युवा,इसकी मनःस्थिती पहचान है इस धरा का
जो करते है सरकारी नौकरी की तैयारी होते है कुछ मध्यमवर्गीय तो कुछ होते है निम्नस्तरीय
उम्मीदो के दीये जलाकर,घर-बार,अपनो को छोड़कर आते है सरकारी नौकरी की तैयारी करने
चाहत होती है आत्मनिर्भर बनने की पर बन जाते है निर्भर सरकारो के झूठे आश्वाशन पर

पहले नोटिफिकेशन के लिए सरकारो को आवाजे दो
फिर कम है भर्ती की संख्या उसका भी दिमाग पर संकट झेलो
फार्म भरकर बैठो,थोड़ा इंतजार करो,धैर्य की परिभाषा समझो
एक नही कई साल परीक्षा होने के नाम पर आश्वाशन समझो

धैर्य हुआ है दुर्बल परीक्षा हुई नही है अब तक
चाहे हो रेलवे,चाहे हो एस.एस.सी,चाहे हो स्टेट भर्ती
अब सरकार बताओ युवा किधर जाये कहो तो सड़क पर ठेले ही लगा ले
गलती से जो परीक्षा हो जाये तो रिजल्ट के लिए हैसटैग ट्रैएंड करवाओ

तो कही रिजल्ट पर स्टे लग जाते,तो कही भर्ती कैंसल हो जाती
अब सरकार बताओ युवा किधर जाये कहो तो पकौड़े तले
बैंको से ना हो भर्ती तो कहो लोन ही देदे सारे युवा बन जाये आत्मनिर्भर

जो करते है सरकारी नौकरी की तैयारी होते है कुछ मध्यमवर्गीय तो कुछ होते है निम्नस्तरीय
उम्मीदो के दीये जलाकर,घर-बार,अपनो को छोड़कर आते है सरकारी नौकरी की तैयारी करने
चाहत होती है आत्मनिर्भर बनने की पर बन जाते है निर्भर सरकारो के झूठे आश्वाशन पर
" हिमांशी...✍ "

-


6 NOV 2020 AT 14:31

वाहियात लोगों को माफ़ नहीं करते
उन्हें इग्नोर करते हैं

-


6 MAR 2020 AT 11:44

सरकार भ्रष्ट है ये सब कहते है,
लेकिन नौकरी भी सबको सरकारी ही चाहिए...

-


11 MAY 2019 AT 12:08

Jis Hisab se muje aajkl
Sarkari Job news k notification
Aate h naaa....
Sala man me feeling aane lgi h
Ki sari post mere liye
hi khali pdi h...!

-


22 DEC 2022 AT 14:38

ये साल भी उदासियाँ दे कर चला जाएगा,
सरकारी नौकरी बग़ैर ये दिसम्बर भी चला जाएगा..💔

-


3 MAY 2021 AT 8:50

....

-