महाकुंभ गई देखा नजारा,तो समझ आया,
डर से बड़ी है आस्था !-
NidHi ShuKla
(𝑭𝒖𝒏𝒌 𝑺𝒐𝒖𝒍)
2.3k Followers · 56 Following
Joined 22 September 2017
7 JAN AT 20:08
मायने नहीं रखता वो मुझसे कितनी देर तक बात करता है,
उसका सिर्फ मुझसे बात करना ही मेरे लिए काफी है!
-
29 DEC 2024 AT 21:31
खुद एक गोल रोटी तक ना बना पाने वाली स्त्रियां,
मर्दों को गुलाम बनाने की चाहत रखती है!-
20 DEC 2024 AT 23:10
एक गिलास पानी भी खुद से ना लेके पीने वाले पुरुष,
घर की स्त्रियों को काम करने का शऊर सिखाते हैं!-
8 DEC 2024 AT 22:59
जादा वक़्त नहीं रह सकेगी मेरे बिन…
वो ये सोचता रहा,
और यहाँ उसने जिंदगी गुजार दी!-
14 NOV 2024 AT 7:46
उसे पता है मुझे मनाना आसान है बहुत,
इसी लिए बार-बार रूठने देता है!
-
31 MAR 2024 AT 20:17
फुर्सत ढूंढते हैं वो मुझसे बात करने को,
ये फुर्सत कम्बख्त जाने कहाँ गुम सी गई है!-