Arun Prajapati  
1.7k Followers · 1.2k Following

Profile me entry karne ke liye dhanyawad.
Joined 10 November 2019


Profile me entry karne ke liye dhanyawad.
Joined 10 November 2019
19 APR AT 22:31

एक कहानी है,
पर बहुत पुरानी है
रोज रात को सोचता हूं कल
सुबह दोस्तों को सुनानी है
सुबह होती है....
दोस्त मिलते हैं....
सारी बातें होती हैं...
पर वो बात नहीं होती
जो उन्हें बतानी होती है
क्या करे चाय की चुस्की
और दोस्तों की महफ़िल
सारे गम भुला देती है
इतना हसाते हैं इतना हसाते हैं
की पता ही नहीं चलता
इन आंखों में भी कोई पानी है।
खैर ये कुछ यारों की ही यारी है जो
रोती आंखों को भी हंसना सीखा जाती है.....

-


19 APR AT 22:30

एक कहानी है,
पर बहुत पुरानी है
रोज रात को सोचता हूं कल
सुबह दोस्तों को सुनानी है
सुबह होती है....
दोस्त मिलते हैं....
सारी बातें होती हैं...
पर वो बात नहीं होती
जो उन्हें बतानी होती है
क्या करे चाय की चुस्की
और दोस्तों की महफ़िल
सारे गम भुला देती है
इतना हसाते हैं इतना हसाते हैं
की पता ही नहीं चलता
इन आंखों में भी कोई पानी है।
खैर ये कुछ यारों की ही यारी है जो
रोती आंखों को भी हंसना सीखा जाती है.....

-


20 NOV 2023 AT 23:56


कुछ ऐसा कमाल कर दे, हां तूं, तूं जलने वालों को जला के राख कर दे..
मंजिल तेरे सामने है, तूं बस कलम उठा और ऐसे चला की पेपर को ख़ाक कर दे ।।

-


14 NOV 2023 AT 12:41

मोहब्बत के मेरे तूं तो वैसे भी लायक नहीं थी,
फिर भी सोचा कि तुझसे दोस्ती कर लूं
पर साला तूं तो 500 ईसा पूर्व की आम्रपाली निकली।

-


11 SEP 2023 AT 11:47

नातमाम है नतीजा नौजवानी का अभी
अब और हमसे तन्हा रहा भी नहीं जाता
ऐसा भी नहीं है की कोई पसंद नहीं हमको
अजाब ये है की हमसे कहा भी नहीं जाता

-


30 JUL 2023 AT 9:27

हम भी होते कामयाब मोहब्बत में,
मगर क्या करें मुहब्बत जब भी हुई रूह से हुई।

-


12 JUN 2023 AT 6:06

उसकी चाहत में मैं खुद को ही भूल गया था
खुदा करे उसे मुझसे भी सुंदर महबूब मिले
टिकते नहीं है जिसके कदम किसी एक जगहं पर
खुदा करे उसे हर शहर में एक नया महबूब मिले।

-


24 MAY 2023 AT 19:57

हमारी हकीकत आप हमको न बताइए
हम जो हैं सो है हमारी पहचान हमको न बताइए
आप मुस्कुराइए आप गलत नहीं साबित हुए न
हम क्या कर रहें हैं हमको पता है आप हमको न बताइए ।



-


14 MAY 2023 AT 11:10

आज घर होता तो मां कितनी खुश होती
मेरी आहट सुनते ही वो गुलाब की तरह खिल उठती
बस मां ही नहीं है वो, मेरी पूरी दुनिया है
एक बार प्यार से जब बेटा कहती,मेरी तो किस्मत खिल उठती।

-


4 MAY 2023 AT 18:40

लाखों हैं बेड़ियां जिनके पैरों में,
क्या उनके कंधों पे जिम्मेदारियां नही,
क्यूं मासूम समझते हो इस युग की औरतों को,
क्या इस युग में विरांगनाओं की कहानियां नहीं।

-


Fetching Arun Prajapati Quotes