हमारे संस्कार ही अपराध को रोक सकते हैं सरकार इसमें कुछ नहीं कर सकती😐
अच्छे संस्कार किसी मॉल से नहीं, परिवार के माहौल से मिलते है।-
लोगों ने दिल को तोड़ा और बेहद रुलाया है ,
लेक़िन माफ़ करना मुझे मेरी माँ ने सिखाया है।।-
चेहरा है मासूम सा
पैर दिल में है खोट 💔
उनको चाहिए सिर्फ लम्बी गाड़ी 🏍
और मोटा नोट 💸
कहने को तो प्यार है पैर है ये लालच
काम खत्म होने पर कहतें (Sorry)
नहीं तो (Thank You So Much) 😅
(Read The Caption) 🆗
👇👇-
जनाब गांव में आज भी संस्कार बसते हैं
यहां New Year Wish करने से पहले बड़ों के पैर छूते हैं
Happy new year-
रात में निकलोगे तभी,
अन्धकार का पता चलता है..!
इंसान की बातों से,
उसके संस्कार का पता चलता है..!!-
पूरी दुनिया भी जीत सकते हैं संस्कार से
और जीता हुआ भी हार सकते हैं अहंकार से-
जरा सा दुपट्टा सरकने पर आंखें झुका लेते हैं,
कुछ लड़के बिना कहे अपनी तरबियत दिखा देते हैं।-
Ghamand ki baat naa hi karen to behtar hain,
Ghamand to hum me bhi bahut hain,
Magar humare sanskar hume jukna sikhate hai,
Par kisi ki akad boht bad jaye to jukna hume bhi pasand nahi..-
ये भारत के संस्कार है
कभी मिटने नहीं देंगे
Hello, Hii को छोड़कर
Namaste से ही शुरू करेंगे-