Jyada kuch nahi badalta..
umr ke sath zindagi main..
Bas bachapan ke zid..
samjhote mai badal jate hain..-
सुलह कराने से रिश्ता चलता हैं जिया नहीं जाता
ये मोहब्बत ए अहसास हैं इसमें फैसला किया नहीं जाता ।-
जीवन के हर एक मोड़ पर,
समझौता करना पड़ता है
कभी हालातो से तो कभी ग़रीबी से
यहाँ तक की अपनो के लिए भी हमें,
अपने सपनो से समझौता करना पड़ता है !!
-
अमीर घर के लड़के वाले
जब उन्हें अपनी मनमुताबिक
लड़की नहीं मिलती,उम्र निकल जाने से
तो ढूंढते है, एक गरीब घर की
कम उम्र लड़की, चाहते है घर संभाले
आखिर क्यों? कैसी दकियानूसी सोच है
क्या ?गरीब घर की, लड़की की
अपनी कोई ज़िन्दगी नहीं है
की वो सारी ज़िन्दगी समझौता करे
-
दर्द बिकता है पूरे शहर का मेरी दुकान में
बेचकर मिलते है जख्म ..
इनको कागज़ में लिखकर मरहम बनाता हू
कुछ इस तरह में खुद कि मोहब्बत को
तस्सली दिलाता हू ..
हर रात सुलाता हू ..-
Sanzidagi se somjhota jaruri hai dost ...
Ye zindagi hai,,
Bachpana, Nadani ,, isi se ye puri hai dost ...
Sanzidagi se somjhota jaruri hai dost...
-
ज्यादा कुछ नहीं बदला उम्र के साथ
बस बचपन की जिद
समझौ तो मैं बदल गई ...😐-
न चाहते हुये भी हालातों से निभाना पड़ता है,
दिल बहलता नहीं उसे बहलाना पड़ता है.
लोग तसल्ली देकर चले जाते हैं घर को,
समझ गये उनकी बातों को उन्हें बताना पड़ता है.-
जब हमें अपने ही सिद्धान्तों से
समझौता करना पड़े
तो लगता है मानो
हम जिंदा तो है
पर जिंदगी नहीं रही..।।-