Ak swal khud se hi
poochh liya jayen
Ab kuchh kahen k
Chup hi rh liya jayen...-
अफसोस नहीं है, जिंदगी में
किन्होंने, कितने दुख दिये
तकलीफ इस बात से होती है
जिन्होंने सुख दिए
उन्होंने गिन लिए...-
अपना सबकुछ मिलते ही
अपना सबकुछ खो देती है !
ये छोटी परियां भी एक दिन
अपनी "मां" जैसी हो जाती है !!-
जब एक स्त्री बच्चे को जन्म देती है
बच्चे का स्वस्थ जन्म के बाद ही
स्त्री का पुनर्जन्म है-
तुम आंखों से
होठों से..
जब मुस्कुराती हो
जर्जर भरी
जिंदगी में..
सुकून ले आती हो...
25-4-2021-
मेरा मन, इच्छा, अच्छाइयां ,बुराइयां
बीती कहानियां , भविष्य की निशानियां
प्रत्येक में समान,है तेरा नाम ।-
ज़खम दिखते हैं, दिखते हैं निशान।
और जो नहीं दिखता, कभी दर्द !
"मै" वही हूं हमदर्द।।
-
मालूम नहीं मुझे, बारिश में
कवियों को क्या दिखता हैं?
जब मेरा घर कच्चा था, बस
कीचड़ ही कीचड़, दिखता था।
अब घर पक्के है
तो हरियाली दिखता है।।
-
अपने बीते हुए वक्त को
प्रतिदिन याद करते रहना
अगर वक्त बुरा था तो
अच्छा होने की और अगर
अच्छा था तो फिर से उसे
वापस अपनी जिंदगी में
लाने की प्रेरणा मिलती रहेगी..
-