QUOTES ON #SADIYA

#sadiya quotes

Trending | Latest
6 MAY 2023 AT 21:09

शादियों का मौसम है और हर रोज सिलसिला चल रहा है
कहीं दिल से दिल तो कहीं दौलत से दिल मिल रहा है
वधू के गुणों का गुणगान कहां दहेज का दरबार सजाए
जिसे देखो बस पूछ रहा है शादी का क्या बिल रहा है
किसी की मोहब्बत भी किसी और को नजर की जा रही है
महज एक घर की जिम्मेदारियां दूजे के घर की जा रही है

-


31 AUG 2019 AT 11:43

ख़ता कुछ लम्हों ने की थी कभी,
सज़ा सदियों को मिल रही है अभी!!

-


24 OCT 2020 AT 19:31

सदियाँ गुजर गई मेरी मोहब्बत को रूसवा किए हुए तुम्हें
पर अब भी तुम यादों में आकर रुलाया करते हो।

-


29 SEP 2019 AT 19:30

नदीयों की तरह बह गयी सदीयां मेरी कभी
और तुम से मिल के लम्हा ठहर के जम गया

-


29 DEC 2018 AT 16:25

मालुम था की उनका हर वादा जुटा था
जाते हुए लोट आने का वादा कर जाते तो
जिंदगी जीने का बहाना तो रह जाता ना
जुटे वादे के भरोसे ही सही पलभर
की सदिया बिता लेते हम

-


19 AUG 2020 AT 23:32

यूं दिन रात मेहनत कर, अपने चाहतों कि भूख बढा़, संवार लो अपनी जिंदगी...

-


20 SEP 2018 AT 18:21

"Namaz_E_Ishq To Ali_O_Hussain Ne Kia Tha Duniya Mein"
"Sadiya Guzar Chuki Sir Ajj Bhi "Sajde" Mein Hai"

#lines_written
#By:- #shahjad_qureshi
#muharram_Mubarak_1440

-


20 JUL 2020 AT 0:22

यकीन कैसे ना मानू,
मै तो खुद एक उदाहरण हूं उस अत्याचार का।।

-


10 APR 2021 AT 20:15

यूँ भी क्या तकल्लुफ करे की कैसे हुआ
मैंने भी इसी उम्मीद में सदियाँ गुजारी है

-


10 APR 2020 AT 9:53

धीरे धीरे पास वो आया यू मेरे
प्यार का जाम भी पिलाया यू मुझे
बुझ रही थी सदियों से मैं जो इस कदर
जाते जाते हवा यू दे गया मुझे

-