भले मजदूर हूँ मैं पर देश का भाग्य विधाता हूँ
हर बड़े से छोटे वस्तु का निर्माता हूँ ।
मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।-
मैं कोई कवि या शायर नहीं
मैं तो बस अपने दिल की सकुन के लिए
लिखती हु... read more
ये धर्म का नंगा नाच कब तलक चलेगा ?
ये जाति के नाम पर आतंक कब तलक चलेगा ?
कब तलक बेकसूर लोग मारे जायेंगे?
कब तलक नेता राजनीति
की सोने की रोटी खायेगें?
खोखली और निकम्मी सरकार
की जुमले -बाजी कब तलक चलेगी?
जनता मूर्ख और अंधभक्ती कब तलक बनेगी ?
हिन्दू मुस्लिम को लड़वाना इनका हथियार है
जो खास मुद्दे हैं उन पर वोट
लेने की इनकी नहीं औकात है।
बना रहे हैं आज के यूवाओं को दंगाई
कलम की जगह आज इनके हाथ में हथियार हैं।
हिन्दू मुस्लिम के नाम पर ये
हरदम लड़ने को तैयार हैं।
-
आज होली की सारे रंग बिखरा दो
हवाओं में ढेर सारी गुलाल मिला दो ।
नीला -पीला हरा -संतरी
लाल, गुलाबी से भी गहरी
सब को घोल कर प्यार के रंग में
पुरी दुनिया को नहला दो ।
रंग दो सारे अंतर्मन को
छल, कपट और द्वेष भगा दो ।
अमीर -गरीब का भेद हटाकर
हाथों में सिर्फ गुलाल लेकर।
प्रेम का गंगा एक बार फिर से बहा दो।
-
बचपन से देखा है मैंने होली
प्यार ,प्रेम और भाईचारे का त्यौहार है
पर आज के संदर्भ में हवाओं
में नफरतों का व्यापार है
आओ !इस होली पर एक कदम उठाते हैं
प्रेम ,भाईचारा का संदेश पूरी दुनिया में फैलाते हैं।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।-
बहुत हो चुका है जिंदगी तेरा इम्तिहान लेना
कोई तो ऐसा वक्त दे जब इम्तिहान में ,
मैं पास हो जाऊं !-