Savita Karna   (सविता कर्ण)
1.5k Followers · 1.7k Following

read more
Joined 24 May 2018


read more
Joined 24 May 2018
YESTERDAY AT 9:53

हसरतों का पुलिंदा लेकर
चल पड़ी ये जिंदगी,
कुछ पुरी तो कुछ - कुछ
अधूरी -सी ये जिंदगी
पता नहीं हसरतों का पुरा
होना बाकी है या
जीने कि ख्वाहिश में अधूरी ही
ढ़लती रहेगी ये जिंदगी।

-


3 AUG AT 18:52

कविता अनुशिर्षक में पढ़े



दोस्त

-


3 AUG AT 13:25

मित्रता दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएँ

-


1 AUG AT 21:15

लिखने को तो हर पैगाम लिख दूँ
अपने जज्बातों को सरेआम लिख दूँ
पर ,जरा सोच लेना जमाने वालों!
कि कहीं खास लोगों को न आम लिख दूँ।

-


30 JUL AT 21:29

उसे भुलाकर जीना न आया मुझे
कि ऐसा कोई पल नहीं गुजरा जब
उसकी याद ने नहीं रुलाया मुझे।
बहुत ही अजीब कशिश थी उसकी
मुहब्बत में यारों!
कि उम्र भर उसकी यादों ने तड़पाया है मुझे।

-


29 JUL AT 14:21

मुझमें तू अब भी बांकी है थोड़ी -सी
जबकि मै खुद को खोने लगी हूँ!
ये इश्क़ भी अजीब ही रहा
जिंदगी मे कि खुद से ही अब दूर होने लगी हूँ।

-


28 JUL AT 9:22

ऐ जिंदगी! कुछ ऐसी
सौगात दे दे !
तू अपनी सारी खुशियां
मेरे हाथ दे दे !
रख ले तू मेरी सारे दुख ,ग़म और
जिम्मेदारी, गिरवी की तरह कुछ
दिनों के लिए
बाद में चाहे
सब तू मेरे साथ दे दे!

-


27 JUL AT 15:03

जिंदगी अब उस मुक़ाम पर आ गई हैं यारों!
कि अब किसी से भी नाराजगी नहीं रहती
सब छोड़ दिया है उस रब पर मैने,
कि अब तकलीफ भी होती है तो जाहिर नहीं करती।

-


26 JUL AT 22:36

चलों ऐ जिंदगी! एक शाम तुझसे मिलतें है
खुलकर दिल के सारे रंजो-गम तुझसे ही कहते हैं।
बहुत रुलाती है तू हर मोड़ पर मूझे ,
चलो !तुझसे ही कुछ खुशियाँ उधार ले लेते हैं।

-


24 JUL AT 14:20

कभी फलसफा़
ऐ जिंदगी ! तो कभी
इश्के -महोब्बत
लिख देती हूँ।
कभी एहसास
तो कभी
टूटे दिल की दास्ताँ
लिख देती हूँ।
बहुत महरुम है हर बात
से मेरी दिवानगी सनम!
कभी तेरी यादें तो कभी
तेरी बातें तो कभी
तुम लिख देती हूँ।

-


Fetching Savita Karna Quotes