-
कदमों से कदम मिलाकर
झूम लूं ज़रा
इस एक पल को तेरे संग
जी लूं ज़रा ।।-
I grow cities in my toes
to inch across your map,
but there's a certain way
I have learnt love stories.
It's your lip on mine first,
slowly like a petal falling
off a skyscraper
inching onto my skin
with a promise of writing
too many stories at once,
that if tomorrow, I were to
name each of them, I would
name them all, yours.-
सुनो ना.....!
तुम बिन अधूरी सी हूँ मैं
आज मुझे मुकम्मल कर
लो ना अपनी दुनिया में..-
मेरे महबूब, मुझे,
दिल मे बसा ले।
देखे न कोई मुझको,
मुझे अपना बना ले।।-
उसका यू उछल
कर गले लगना
फिर मेरे माथे
को चूमना
कभी नहीं भूल
सकता में
जब तक है जान
जब तक है जान-
Zindagi
Ho
To
Aisi ho,
Zinda to
Jhaant
K baal bhi hai .
- Guddu Pandit-
तेरे साथ बिताया वो पल
मेरी जिन्दगानी बन गया
तेरा प्यार मेरी इन आँखों का
पानी बन गया ।-
खुद को मत ढूंढ कही तू
आ बैठ पास मेरे तू
और मुझमें खुद को ढूँढ ले तू।-